विज्ञापन

2 भारतीय छात्रों की अमेरिका में कार क्रैश में मौत, परिवारों के संपर्क में भारतीय दूतावास

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है और इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवारों को सहायता का आश्वासन दिया है.

2 भारतीय छात्रों की अमेरिका में कार क्रैश में मौत, परिवारों के संपर्क में भारतीय दूतावास
वॉशिंगटन:

पिछले हफ्ते अमेरिका के लैंकेस्टर काउंटी में एक सड़क दुर्घटना में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई. पीड़ितों की पहचान 23 वर्षीय सौरव प्रभाकर और 20 वर्षीय मानव पटेल के रूप में हुई है, जो ओहायो में क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्र थे. पुलिस के अनुसार, 10 मई को लैंकेस्टर काउंटी के पेनसिल्वेनिया टर्नपाइक पर उनकी गाड़ी सड़क से उतर गई और एक पेड़ से टकराने के बाद पुल से जा टकराई.

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है और इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवारों को सहायता का आश्वासन दिया है. वाणिज्य दूतावास ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, जिसमें क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के दो भारतीय छात्र मानव पटेल और सौरव प्रभाकर की जान चली गई."

इसमें आगे कहा गया, "इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवारों के साथ हैं. वाणिज्य दूतावास परिवारों के संपर्क में है और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है."

कैसे हुआ हादसा

पेंसिल्वेनिया पुलिस ने बताया कि दुर्घटना शनिवार सुबह करीब 7 बजे ईस्ट कोकैलिको टाउनशिप में रीडिंग इंटरचेंज के पास पूर्व की ओर जाने वाली लेन पर हुई, जब वाहन टर्नपाइक से दूर एक पेड़ से टकरा गया और फिर एक पुल से जा टकराया.
लैंकेस्टरऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार सौरव प्रभाकर वाहन चला रहे थे, जबकि मानव पटेल उसमें सवार थे.

दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया. कोरोनर की रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों को काफी चोटें आई थीं और इस वजह से उनकी मौत हो गई. उनके साथ वाहन में एक और अज्ञात व्यक्ति था, जिसे रीडिंग अस्पताल ले जाया गया. रिपोर्ट में कहा गया कि उनकी स्थिति अज्ञात है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com