दुबई:
कतर में कुछ भारतीय स्कूलों पर सीबीएसई द्वारा मंजूर की गई दर से अधिक फीस लिए जाने का आरोप है, जिससे अभिभावकों के बीच काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।
स्थानीय खबरों में कहा गया है सीबीएसई ने अगले साल मार्च में होने वाली कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में प्रवासी भारतीय छात्रों से परीक्षा शुल्क के तौर पर 3,000 रुपये (वर्तमान विनियम दर पर 195-197 कतरी रियाल) तय किया है, लेकिन एमईएस (मध्य पूर्व एजुकेशन सोसाइटी) भारतीय स्कूल 500 कतरी रियाल वसूल रहा है।
‘गल्फ टाइम्स’ की खबर में नयी दिल्ली और संस्था में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिकारियों ने इसे नियम का उल्लंघन बताया है। कुछ अभिभावकों ने तो शुल्क का भुगतान भी कर दिया है।
क्षेत्र में सीबीएसई के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है, ‘‘सीबीएसई परीक्षा के नाम पर बच्चों से इस तरह की राशि वसूले जाने को कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता है।’’ उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने कुछ तय शर्तों के तहत फीस की उपरी सीमा (3000 रुपए) तय की है और किसी भी स्कूल को इसके उल्लंघन की अनुमति नहीं है।
स्थानीय खबरों में कहा गया है सीबीएसई ने अगले साल मार्च में होने वाली कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में प्रवासी भारतीय छात्रों से परीक्षा शुल्क के तौर पर 3,000 रुपये (वर्तमान विनियम दर पर 195-197 कतरी रियाल) तय किया है, लेकिन एमईएस (मध्य पूर्व एजुकेशन सोसाइटी) भारतीय स्कूल 500 कतरी रियाल वसूल रहा है।
‘गल्फ टाइम्स’ की खबर में नयी दिल्ली और संस्था में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिकारियों ने इसे नियम का उल्लंघन बताया है। कुछ अभिभावकों ने तो शुल्क का भुगतान भी कर दिया है।
क्षेत्र में सीबीएसई के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है, ‘‘सीबीएसई परीक्षा के नाम पर बच्चों से इस तरह की राशि वसूले जाने को कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता है।’’ उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने कुछ तय शर्तों के तहत फीस की उपरी सीमा (3000 रुपए) तय की है और किसी भी स्कूल को इसके उल्लंघन की अनुमति नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं