विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2013

भारतीय रेस्त्रां मालिक की ऑस्ट्रेलिया में पिटाई

मेलबर्न: एक संदिग्ध नस्ली हमले में ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के समीप बलार्त में किशोरों के एक समूह ने एक भारतीय रेस्त्रां मालिक की पिटाई की और गाली गलौच किया।

शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात्रि करीब साढ़े नौ बजे 22 वर्षीय हिमांशु गोयल अपने ब्रिज मॉल रेस्त्रां को बंद कर रहे थे कि उसी समय कुछ किशोरों ने उन्हें धक्का दिया और गाली गलौच किया। आठ किशोरों ने उस पर नस्लीय टिप्पणियां की तथा एक किशोर ने उसके चेहरे पर घूंसा मारा।

बलार्त के पुलिस अधिकारी मैट हेईस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है तथा जल्द ही हमलावरों का पता चलने की उम्मीद है। स्थानीय मीडिया में यह रिपोर्ट आई है।

बलार्त मेयर जान बर्ट ने आज स्थानीय अस्पताल में गोयल से मुलाकात की और आरोपियों को पकड़ने की प्रतिबद्धता जताई।

उन्होंने कहा, ‘‘बलार्त एक ऐसा शहर है जिसे सभी का स्वागत कर खुद पर गर्व महसूस होता है और मैं इस प्रकार का हमला होने से व्यथित हूं।’’ हमले में गोयल का जबड़ा कई जगह से टूट गया है।

मेयर ने कहा, ‘‘हम सभी आपके साथ हैं और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि दोषियों को पकड़ा जाए।’’ उन्होंने साथ ही कहा कि वह बलार्त में नस्लवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार हैं।

हमले में गोयल के चेहरे पर काफी चोट आयी है और उन्हें सलाह दी गई है कि वह संभवत: करीब छह सप्ताह तक कुछ खा नहीं पाएंगे। उसके भाई उत्सव ने बताया कि हिमांशु समुदाय के समर्थन से आश्वस्त हैं।

गोयल एक छात्र के नाते वर्ष 2008 में भारत से ऑस्ट्रेलिया आया था और इस समय वह एक रेस्त्रां चलाता है।

गोयल ने कहा, ‘‘मैं अब बहुत डर गया हूं और अपनी रेस्त्रां बेचने की सोच रहा हूं। मैंने पहले भी नस्लवाद का सामना किया है और इसे रोके जाने की जरूरत है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय पर हमला, ऑस्ट्रेलिया में नस्लवाद, हिमांशु गोयल, ब्रिज मॉल रेस्त्रां, Indian Attacked, Racism In Australia, Himanshu Goel, Bridge Mall
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com