विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2019

लड़की को परोसी मूंगफली, तो ब्रिटेन में भारतीय रेस्टोरेंट पर लगा 3.5 लाख का जुर्माना

रेस्तरां में की गई जांच के बाद कई लापरवाही भी पाई गई, जिसके बाद यहां के मालिकों पर 3.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

लड़की को परोसी मूंगफली, तो ब्रिटेन में भारतीय रेस्टोरेंट पर लगा 3.5 लाख का जुर्माना
लंदन के एक भारतीय रेस्तरां पर जुर्माना
लंदन:

ब्रिटेन के एक भारतीय रेस्तरां पर एक किशोरी को मूंगफली परोसने के लिए 3,767 पाउंड (लगभग 3.5 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया है. भारतीय रेस्तरां ने जिस किशोरी को मूंगफली का सेवन कराया, उसे ड्राईफ्रूट्स से एलर्जी थी.

डेली मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूकैसल के पास टाइनमाउथ में स्थित रेस्तरां 'गुलशन' के कर्मचारियों ने 16 साल की लड़की को खाना परोसा था और उसे व उसके परिवार को भरोसा दिलाया कि यह खाना सुरक्षित है.

कुछ कौर खाने के बाद लड़की को एलर्जी के कारण जीभ में झनझनाहट और सूजन होने लगी. लड़की को नॉर्थ टाइनसाइड जनरल हॉस्पिटल और फिर क्रैमलिंगटन में नॉर्थम्ब्रिया स्पेशलिस्ट इमरजेंसी केयर हॉस्पिटल ले जाया गया.

स्थानीय प्राधिकरण के खाद्य सुरक्षा दल के अधिकारियों ने चिकन करी के अवशेषों को परीक्षण के लिए लिया. इसमें एक स्तर पर मूंगफली प्रोटीन पाया गया, जो ड्राईफ्रूट एलर्जी से पीड़ित किसी व्यक्ति के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है.

रेस्तरां में की गई जांच के बाद कई लापरवाही भी पाई गई, जिसके बाद यहां के मालिकों पर 3.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com