विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2015

ब्रिटेन : बुजुर्गों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में भारतीय मूल की महिला को जेल

ब्रिटेन : बुजुर्गों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में भारतीय मूल की महिला को जेल
प्रतीकात्मक चित्र
लंदन: ब्रिटेन के एक वृद्धाश्रम में 101-वर्षीय एक महिला सहित बुजुर्ग मरीजों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में वहां की एक अदालत ने 25-वर्षीय एक भारतीय मूल की महिला को 10 साल जेल की सजा सुनाई है। जनवरी 2014 और इस साल मई के बीच दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के डेवोन में क्रिस्टीना सेठी नामक इस महिला ने तीन मरीजों - एक पुरुष और दो महिलाओं को निशाना बनाया।

सुनवाई के दौरान प्लाईमाउथ क्राउन कोर्ट ने बताया कि उसने अपने मोबाइल फोन पर इस उत्पीड़न की फिल्म बनाई थी, जिसे उसने अपने प्रेमी को भेजा था।

क्रिस्टीना डिमेंशिया से पीड़ित मरीजों को जानबूझकर कर निशाना बनाती थी, जिनमें से एक 101-वर्षीय महिला भी थी। घटना के दौरान उसकी एक मरीज की मौत भी हो गई। गुरुवार को सजा सुनाते वक्त न्यायाधीश रिचर्ड स्टीड ने कहा कि उसने तीन बेहद संवेदनशील और बुजुर्ग पीड़ितों के साथ बहुत घिनौना अपराध किया, जो वृद्धाश्रम में उसकी निगरानी में थे।

डिटेक्टिव इंस्पेक्टर एड राइट ने बताया, क्रिस्टीना ने ऐसा अपराध किया है, जो आम लोग कभी नहीं कर सकते। राइट ने कहा, उसने खुद को स्वार्थी, बेरहम और चालाक दिखाया है। उसने विश्वास और जिम्मेदारी का हनन किया है। ’ क्रिस्टीना का यह अपराध तब प्रकाश में आया, जब उसका कम्प्यूटर लेकर आए एक व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न की फिल्म देखी, जिसके बाद उसने पुलिस में इस बात की सूचना दी।

वीडियो में वह दो बुजुर्ग महिलाओं का यौन उत्पीड़न करती हुई दिख रही थी, जिसमें से एक ने बेहद असहाय भाव से पूछा, 'तुम मेरे साथ क्या कर रही हो?' क्रिस्टीना ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने ये फुटेज अपने प्रेमी को भेजे थे, जिसके लिए वह कुछ भी कर सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, भारतीय महिला को जेल, बुजुर्गों का यौन उत्पीड़न, Britain, Indian Woman Jailed, Sex Assault