विज्ञापन
This Article is From May 01, 2013

बॉस को जहर देने पर भारतीय मूल की नर्स पर मुकदमा

लंदन: ब्रिटेन में भारतीय मूल की एक नर्स पर अपनी बॉस की कॉफी में ‘जहर’ मिलाने का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा चल रहा है। नर्स पर आरोप है कि उसने दांतों की फिलिंग में इस्तेमाल होने वाला पारा बॉस की कॉफी पर छिड़का था।

34वर्षीय रविन्दर कौर ने 16 मार्च 2012 को अपनी बॉस को जहर देने का प्रयास करने से इनकार किया है। इससे तीन दिन पूर्व ही कार्यस्थल पर ‘खराब व्यवहार’ को लेकर नर्स को चेतावनी दी गई थी।

लंदन के ब्लैकफ्रायर्स क्राउन कोर्ट में उसके खिलाफ मामले की सुनवाई कर रही ज्यूरी को बताया गया कि नर्स की बॉस लौरा नोवेल्स अस्पताल गई और कथित घटना के बाद काम शुरू करने के बाद वह बेहोश हो गई।

36 वर्षीय नोवेल्स ने कहा कि उसका सिर घूमने लगा, उसे डायरिया हो गया और उल्टियां आने लगीं।

अभियोजन पक्ष की वकील सामंथा कोहेन ने अदालत को बताया कि कौर ने बेडफोर्डशायर के शैफर्ड में शैम्स मूपेन डेंटल प्रैक्टिस सेंटर में सहायक दंत नर्स के रूप में कामकाज शुरू किया था।

उसका कामकाज बेहद शानदार और पेशेवराना था, लेकिन जल्द ही वह सहयोगियों के प्रति खराब तरीके से पेश आने लगी हालांकि बचाव पक्ष के वकीलों ने दावा किया है कि नर्स को गलत तरीके से फंसाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय मूल की नर्स, नर्स ने दिया बॉस को जहर, ब्रिटेन, Indian-origin Nurse, Allegedly Poisoning Boss
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com