विज्ञापन
This Article is From May 24, 2015

भारतीय मूल के डॉक्टर ने दुर्घटना में धड़ से अलग हुए सिर को दोबारा जोड़ा

भारतीय मूल के डॉक्टर ने दुर्घटना में धड़ से अलग हुए सिर को दोबारा जोड़ा
लंदन: ब्रिटेन में एक भीषण कार दुर्घटना में एक व्यक्ति का सिर धड़ से लगभग अलग हो गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसे नई जिंदगी दी। उन्होंने एक कठिन सर्जरी के बाद व्यक्ति का सिर उसकी रीढ़ की हड्डी से दोबारा जोड़ दिया।

वेबसाइट 'मिरर ऑनलाइन' के मुताबिक, भारतीय मूल के न्यूरोसर्जन अनंत कामत के नेतृत्व में हुई इस मुश्किल सर्जरी में ब्रिटेन के व्यक्ति टोनी कोवान के सिर को धातु की प्लेट और नटों के जरिए रीढ़ की हड्डी से जोड़ दिया गया। कोवान के जल्द ठीक होकर घर जाने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि पिछले साल नौ सितंबर को ब्रिटेन के न्यूकेसल शहर में टोनी की कार गति अवरोधक (स्पीड बंप) से टकराकर अनियंत्रित हो गई और टेलीफोन के खंभे से जा भिड़ी। इस दुर्घटना के बाद टोनी के दिल ने जैसे काम करना बंद कर दिया था और अस्पताल ले जाने से पहले घटनास्थल पर ही नर्सों ने उनका तत्काल उपचार किया। कोवान की गर्दन में फ्रैक्चर हो गया था और उनकी रीढ़ की हड्डी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।

इस तरह की दुर्घटना में उनका जीवित रहना लगभग नामुमकिन था। हालांकि, कोवान का सिर रीढ़ की हड्डी से अलग हटने के बाद भी क्षतिग्रस्त नहीं हुआ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, अनंत कामत, भारतीय मूल के न्यूरोसर्जन अनंत कामत, धड़ से जोड़ा सिर, टोनी कोवान, Indian-Origin Neuro-Surgeon, Britain, Anant Kamat, Tony Cowan