विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में भारतीय मूल के बस ड्राइवर को यात्री ने जिंदा जलाया

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में भारतीय मूल के बस ड्राइवर को यात्री ने जिंदा जलाया
सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई शहर ब्रिसबेन में एक यात्री ने बस ड्राइवर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया. इस भयानक घटना के समय अन्य यात्री भी बस में सवार थे.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 29 साल के मनमीत अलीशेर पंजाबी समुदाय के जाने-माने गायक थे और उनकी हत्या का मकसद अभी तक साफ नहीं हुआ है.

पुलिस अधीक्षक जिम कियोग ने पत्रकारों को बताया कि यह भयानक घटना मुरूका के शांत उपनगर में हुई और इसके पीछे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है.

इस ड्राइवर के बारे में पता चला है कि यह अपना बिजनेस चलाता था और समुदाय की मदद करता था. क्या उसकी जान ले लेना एक दुर्भाग्यपूर्ण और गैर-जरूरी कृत्य नहीं है.

इस मामले में आरोपी 48 साल के संदिग्ध को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

हादसे के वक्त मौजूद लोगों ने बस के पीछे के दरवाजे को लात मारकर खोला और लोगों को बचाया. जिम के मुताबिक, शुक्र है कि पूरी बस आग की लपटों में नहीं घिरी थी.

इस बस में करीब आधा दर्जन लोग सवार थे, जिनमें से कुछ का धुएं के कारण सांस लेने में परेशानी होने के बाद इलाज किया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनमीत अलीशेर, यात्री ने बस ड्राइवर को जलाया, ऑस्ट्रेलिया, भारतीय मूल के ड्राइवर को जलाया, भारतीय-पंजाबी बस ड्राइवर, जिंदा जलाया, Passenger Burns Bus Driver, Passenger Burns Bus Driver To Death, Australia, Brisbane, Bus Driver Burned To Death, Indian-Punjabi Bus Driver, Burned To Death
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com