कोलंबो:
श्रीलंका के मुख्य जेल वेलीकाडा में शुक्रवार को हुए दंगों के बाद वहां बंद भारतीय कैदियों का कुशलक्षेम पूछने के लिए भारतीय अधिकारी वहां पहुंचे। दंगे में 27 कैदियों की मौत हो गई थी और 40 से ज्यादा घायल हो गए थे।
भारतीय उच्चायोग के प्रवक्ता ने कहा, हमारे अधिकारियों ने सोमवार को भारतीय कैदियों से भेंट की। दंगे के वक्त जेल में कुल 38 भारतीय कैदी थे। इनमें से 33 सजायाफ्ता हैं और पांच के मुकदमों की सुनवाई लंबित है।
श्रीलंका के अधिकारियों ने शनिवार को पुष्टि की थी कि दंगों में किसी भी भारतीय या विदेशी कैदी को नुकसान नहीं पहुंचा है। मादक पदार्थों के लिए तलाशी के कारण नाराज कैदी पुलिस के विशेष कार्य दल से भिड़ गए।
भारतीय उच्चायोग के प्रवक्ता ने कहा, हमारे अधिकारियों ने सोमवार को भारतीय कैदियों से भेंट की। दंगे के वक्त जेल में कुल 38 भारतीय कैदी थे। इनमें से 33 सजायाफ्ता हैं और पांच के मुकदमों की सुनवाई लंबित है।
श्रीलंका के अधिकारियों ने शनिवार को पुष्टि की थी कि दंगों में किसी भी भारतीय या विदेशी कैदी को नुकसान नहीं पहुंचा है। मादक पदार्थों के लिए तलाशी के कारण नाराज कैदी पुलिस के विशेष कार्य दल से भिड़ गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं