आबूधाबी में आयोजित एक लॉटरी में एक प्रवासी भारतीय ने एक करोड़ दिरहम (27 लाख डॉलर या लगभग 19 करोड़) जीते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स ने यह जानकारी दी.
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जहां संजय नाथ आर ने पहला स्थान जीता, पांच अन्य भारतीय प्रवासी भी बिग टिकेट आबू धाबी लॉटरी के शीर्ष 10 विजेताओं में रहे.
विजेताओं की घोषणा सोमवार को हुई.
UAE में भारतीय शख्स हुआ मालामाल, लगी 28 करोड़ से ज्यादा की लॉटरी
पिछले महीने, बिग टिकेट लॉटरी में शारजाह में रहने वाले भारतीय मूल के एक व्यक्ति शोजित के.एस. ने विजेता के तौर पर 1.5 करोड़ दिरहम जीते थे.
बिग टिकेट आबूधाबी में इनाम के तौर पर नकदी और आलीशान कारें देने वाला सबसे बड़ा और सबसे लंबा मासिक लॉटरी ड्रॉ है.
पोते को पढ़ाते-पढ़ाते करोड़पति बन गईं दादी, किताब के अंदर से मिला 'खजाना', जानिए क्या है मामला
इसकी टिकट ऑनलाइन या आबूधाबी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, ऐन ड्यूटी फ्री और सिटी टर्मिनल आबूधाबी से खरीदी जा सकती हैं.
इस भारतीय की दुबई में लगी लॉटरी, एक झटके में बन गया करोड़पति102
VIDEO: पंजाब के ट्रक ड्राइवर ने जीती डेढ़ करोड़ की लॉटरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं