
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
त्रिनिदाद एंड टोबैगो में भारत के उच्चायुक्त मलय सिन्हा के साथ पियाकरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिछले सप्ताह बदसलूकी हुई थी, जिसके बाद त्रिनिदाद एंड टोबैगो की सरकार ने इस पर खेद जताते हुए इस दिशा में उचित कदम उठाने को कहा है। स्वयं मलय ने कहा कि वह मामल
स्थानीय समाचार-पत्र 'गार्जियन' के अनुसार, मलय ने कहा, "मैं इस देश में चार साल से हूं। ऐसा पहली बार हुआ है। इसलिए मैं इसे तूल नहीं देना चाहता।"
मलय के साथ तीन मई को आव्रजन अधिकारियों ने बदसलूकी की थी, जब वह ग्रेनेडा की यात्रा से लौट रहे थे। उन्होंने इस बारे में त्रिनिदाद एंड टोबैगो के विदेश मंत्रालय को जानकारी दी।
मामले की जानकारी मिलने के बाद त्रिनिदाद एंड टोबैगो के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि विदेशमंत्री विन्सटन डूकेरन ने इस पर गंभीर चिंता जताई है। इस तरह की घटनाएं भविष्य में न हों, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
त्रिनिदाद एंड टोबैगो, भारत के उच्चायुक्त, मलय सिन्हा, Trininad And Tobago, Indian High Commissioner, Malay Sinha