विज्ञापन
This Article is From May 24, 2019

नरेंद्र मोदी को फिर PM बनते देखने के लिए लोगों ने बुक किया सिनेमा हॉल, लगे मोदी-मोदी के नारे...

अमेरिका के मिनीसोटा (Minnesota) शहर में रह रहे भारतीयों ने चुनाव के लाइव नतीजे (Election Results 2019) हॉल में बैठकर देखे. इन लोगों ने मिनियापॉलिस (Minneapolis) शहर में एक सिनेमा हॉल बुक कराया और सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे होकर नतीजे देखे.

नरेंद्र मोदी को फिर PM बनते देखने के लिए लोगों ने बुक किया सिनेमा हॉल, लगे मोदी-मोदी के नारे...
नरेंद्र मोदी को फिर PM बनते देखने के लिए लोगों ने बुक किया सिनेमा हॉल, लगे मोदी-मोदी के नारे...
अमेरिका:

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने इस लोकसभा चनावों (Lok Sabha Election 2019) में 303 सीटों को अपने नाम किया. यानी एक बार फिर पीएम मोदी (PM Modi) देश की सेवा के लिए तैयार हैं. इस ऐतिहासिक जीत का जश्न पूरे भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दिखाई दिया. भारत में जहां ढोल-नगाड़ों पर बीजेपी के कार्यकर्ता नांचते हुए और लड्डू खाते हुए दिखे. वहीं, अमेरिका में भाजपा समर्थकों ने चुवानी नतीज़ों को अनोखे अंदाज़ में देखा. 

इस देश में चुनावी नतीजों से भड़के समर्थकों ने किया पुलिस पर पथराव...250 से ज्यादा गिरफ्तार

अमेरिका में लोकसभा चुनावों (Election Results 2019)के नतीजों को देखने के लिए पूरा सिनेमा हॉल बुक कराया गया. सभी बीजेपी समर्थकों ने इस बड़े से हॉल में बैठकर चुनावों की नतीजे देखे. 

अमेरिका के मिनीसोटा (Minnesota) शहर में रह रहे भारतीयों ने चुनाव के लाइव नतीजे (Lok Sabha Election) हॉल में बैठकर देखे. इन लोगों ने मिनियापॉलिस (Minneapolis) शहर में एक सिनेमा हॉल बुक कराया और सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे होकर नतीजे देखे.

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक लाइव देखने के लिए टिकट की कीमत 15 डॉलर (लगभग 1035 रुपये) रखी गई. इस हॉल में सभी नमो की संतरी रंग की टी-शर्ट पहनें नज़र आए. 

शिकार की खोज पर निकला था सांप, गिलहरी ने देखते ही उठा लिया हाथ में और फिर...

चुनावी नतीजों को हॉल में दिखाने का प्लान प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के सपोर्टर और आईटी प्रोफेशनल रमेश नून का था. इन्होंने ही अमेरिका में भारतीय चुनावों के नतीजों को देखने के लिए पहला सिनेमा हॉल बुक किया. 

बता दें, इन लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 303 सीटों पर कब्जा किया. इस चुनाव में 67.11 प्रतिशत मतदान हुआ है जो अभी तक लोकसभा के चुनाव में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है.

VIDEO: इस लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा हुई वोटिंग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com