विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2012

फिलीपींस में अगवा भारतीय मुक्त, होगी घर वापसी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि फिलीपींस में पिछले साल जून में आतंकवादी समूह अबु सैयाफ ने केरल के जिस भारतीय को अगवा कर लिया था और जिसे मृत मान लिया गया था, वह अपहर्ताओं के चंगुल से बच निकला है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि बीजू कोलारा वीतिल अब फिलीपींस के सुलु प्रांत की पुलिस के पास है। उन्होंने कहा, "भारतीय अधिकारी वातिल तथा स्थानीय अधिकारियों के सम्पर्क में हैं, ताकि वीतिल की भारत वापसी सुनिश्चित की जा सकी।"

सुलु प्रांत के पुलिस प्रमुख अंतोनियो फ्रेयरा ने कहा कि वीतिल पतिकुल शहर की सड़कों पर मिला। फ्रेयारा ने पहले संवाददाताओं से कहा था कि वीतिल को आतंकवादियों ने मार डाला। लेकिन वीतिल की पत्नी एलेना को हमेशा पति के जिंदा होने का भरोसा रहा। उन्होंने कहा था कि उनके पति अबु सैयाफ गिरोह के कब्जे में सुरक्षित हैं।

वीतिल के सम्बंधियों ने उसे ढूंढने के लिए विदेश मंत्रालय से सम्पर्क किया और रक्षा मंत्री एके एंटनी से मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया था।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वीतिल को छुड़ाने के लिए अपराधियों को कोई फिरौती दी गई या नहीं। अपहर्ताओं ने वीतिल को मुक्त करने के लिए 7,100 डॉलर की फिरौती मांगी थी, जिसे परिवार वालों ने देने से इनकार कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिलीपींस, अगवा भारतीय, Indian
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com