
दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा में पूर्व विद्रोहियों और सरकारी सैनिकों के बीच संघर्ष
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया ट्वीट
ट्वीट कर सुषमा से मदद का किया आग्रह
रविवार को छिड़ गया था संघर्ष
सुषमा स्वराज ने किया ट्वीट
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दक्षिण सूडान स्थित भारतीय दूतावास के बयान को री-ट्वीट किया, 'भारतीय दूतावास भारत में संबंधित अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं और यहां जुबा में भारतीयों को राहत प्रदान करने के लिए सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। सभी से धैर्य रखने और अगले घटनाक्रम तथा दूतावास से अगली जानकारी मिलने की प्रतीक्षा करने का आग्रह किया जाता है।'
ट्वीट कर सुषमा से मदद का किया आग्रहI have asked Indian Embassy in South Sudan to help you. @eoijuba https://t.co/NUBvqA4xtw
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 10, 2016
दक्षिण सूडान में रह रहे भारतीय भूपत पटेल ने ट्वीट कर सुषमा से मदद का आग्रह किया और कहा कि वे भारी गोलीबारी के बीच फंसे हैं। सुषमा ने दक्षिण सूडान स्थित भारतीय दूतावास के बयान को री-ट्वीट किया और कहा कि संबंधित अधिकारियों को मदद के लिए कह दिया गया है। रविवार को दक्षिण सूडान की राजधानी में पूर्व विद्रोहियों और सरकारी सैनिकों के बीच कई स्थानों पर भीषण लड़ाई देखी गई।
क्या है मामला:@SushmaSwaraj
— Bhupat Patel (@Bhupat_patel84) July 10, 2016
Help request, Hum log heavy gunfire me ji rhe he. Koi indian govt ko inform kre?no. +211954799686 mr. Ketan tanna( s. Sudan)
दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा में रविवार को पूर्व विद्रोहियों और सरकारी सैनिकों के बीच संघर्ष छिड़ गया था। दो दिन पहले ही दोनों पक्षों के बीच संघर्ष में 150 लड़ाके मारे गए थे। दक्षिण सूडान में संरा मिशन ने ट्विटर पर लिखा, 'यूएन हाउस इलाके में एक बार फिर गोलियां और भारी हथियारों से गोलाबारी की आवाज और संघर्ष।' गुडेले और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप मध्य टोंगपिंग जैसे अशांत क्षेत्र शहर के विभिन्न हिस्सों में संघर्ष चलने की आवाज पूरे दिन सुनाई देती रही।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)