विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2022

Ukraine Russia Crisis: जहां हैं सुरक्षित रहें, शांति बनाए रखें, यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवायज़री

यूक्रेन में बहुत अनिश्चितता की स्तिथी है. आप शांति बनाए रखे और अपने घरों, हॉस्टलों और रास्तों में जहां हैं, वहां सुरक्षित रहें. - यूक्रेन में भारतीय दूतावास

Ukraine Russia Crisis: जहां हैं सुरक्षित रहें, शांति बनाए रखें, यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवायज़री
Ukraine में युद्ध शुरू होने के बाद पलायन शुरू हो गया है

यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद भारतीय दूतावास की तरफ से एडवायज़री जारी कर कहा गया है कि  यूक्रेन में बहुत अनिश्चितता की स्तिथी है. आप शांति बनाए रखे और अपने घरों, हॉस्टलों और रास्तों में जहां हैं, वहां सुरक्षित रहें. इस एडवायज़री में कहा गया है कि राजधानी कीव की तरफ यात्रा कर रहे भारतीय अस्थाई तौर पर अपने शहरों में सुरक्षित स्थानों पर लौट जाएं, ख़ास कर यूक्रेन की पश्चिमी सीमा से लगते सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की सलाह दी गई है. वहीं भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक, भारत तेज़ी से बदलते हालात पर बारीक नज़र रखे हुए है. सरकार का फोकस भारतीयों, विशेषकर विद्यार्थियों, की सुरक्षा पर है. विदेश मंत्रालय के कंट्रोल रूम का विस्तार किया जा रहा है, और उसे 24x7 के आधार पर ऑपरेशनल कर दिया गया है, यानी कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहा है.

इससे पहले यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने  भारतीय छात्रों से उस देश को अस्थायी तौर पर छोड़ने को कहा था.  भारतीय दूतावास का यह सुझाव ऐसे समय में आया था जब रूस द्वारा पूर्वी यूक्रेन के दो अशांत क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता प्रदान करने के बाद तनाव बढ़ गया था. यूक्रेन में मेडिकल पढ़ाई कराने वाले विश्वविद्यालयों द्वारा आनलाइन पढ़ाई के संबंध में भारतीय छात्रों के सवालों पर दूतावास ने कहा कि वह इस मामले में संबंधित प्राधिकार के सम्पर्क में है.

यूक्रेन (Ukraine) में रूस (Russia) के साथ बने तनाव को देखते हुए भारत (India) भी स्तिथी पर नजर बनाए हुए है. भारत ने यूक्रेन में रह रहे अपने नागरिकों को अस्थायी रूप से यू्क्रेन छोड़ने की सलाह दी थी. यू्क्रेन की सीमा पर रूस द्वारा अपने सैनिकों का जमावड़ा बढ़ाने को लेकर उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) और मास्को के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने यह फैसला किया था. अब यूक्रेन में  भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है. यूक्रेन में मौजूद भारतीय नागरिक और उनके परिवार आपात स्तिथी में नीचे दिए गए नंबरों और ईमेल पर मदद और जानकारी ले सकते हैं. यूक्रेन से संबंधित जानकारी के लिए भारतीय नागरिक टोल फ्री नंबर 1800118797 पर कॉल कर सकते हैं. साथ ही इन फोन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:-  +91 11 23012113 / +91 11 23014104 / +91 11 23017905

(ii) फैक्स सेवाओं के लिए नंबर है: +91 11 23088124

(iii) विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए एक ईमेल आईडी भी बनाई जिसपर यूक्रेन में मदद के लिए संदेश भेजा जा सकता है यह ई मेल आईडी है : situationroom@mea.gov.in

यह भी पढ़ें:- Russia Ukraine Crisis : India ने भारतीयों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी, छात्रों की 'अधिक चिंता'

इसके अलावा, यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास ने एक 24 घंटे की हैल्पलाइन सेवा भी शुरू की है. इस सेवा के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.
24*7 इमरजेंसी हैल्पलाइन : 

+380 997300428
+380 997300483

ईमेल: cons1.kyiv@mea.gov.in 

वेबसाइट: www.eoiukraine.gov.in 

इससे पहले कीव स्थित भारतीय दूतावास ने एक परामर्श में भारत के नागरिकों को यूक्रेन की और यूक्रेन के अंदर सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचने को कहा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: