विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2013

सऊदी में भारतीय नौकरानियों की फिर शुरू होगी भर्ती

रियाद: सऊदी अरब भारतीय घरेलू नौकरानियों की फिर से बहाली शुरू करेगा, लेकिन उन्हें अब पहले जितना वेतन नहीं मिलेगा। यह जानकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को समाचार पत्र, अल हयात की एक रपट के हवाले से दी है।

सऊदी श्रम मंत्रालय में अवर सचिव (अंतराष्ट्रीय मामला) अहमद अल फहीद के मुताबिक, यह दोनों देशों के श्रम मंत्रियों के बीच हुए एक समझौते का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा थोपी गई शर्तों के कारण भारतीय नौकरानियों की भर्ती पर रोक लगा दी गई थी। अब भर्ती दोबारा शुरू होगी।

कुछ वर्ष पहले भारत सरकार ने भारतीय नौकरानियों की भर्ती करने पर कुछ शर्ते लागू की थीं। इन शर्तो में भारतीय दूतावासें में फिक्स डिपॉजिट और नौकरानियों के लिए उच्च वेतन शामिल था।

खाड़ी देश के कई परिवारों ने हालांकि इस बात की शिकायत की थी कि ऐसी अकुशल नौकरानियों को सेवा पर रखना अत्यंत खर्चीला होता है, क्योंकि सभी काम करने लायक बनाने के लिए उन्हें महीनों प्रशिक्षण देना होता है।

अल फहीद ने कहा है कि सऊदी मंत्रालय घरेलू नौकरानियों की आपूर्ति करने वाले तीन अन्य देशों के साथ भी ऐसे ही समझौते करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सउदी अरब, भारतीय नौकर, भारतीय नौकरानियां, Saudi Arab, Indian Domestic Helps
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com