
न्यूयॉर्क:
अमेरिका के टेनिसी राज्य में एक बच्चे का यौन शोषण करने की कोशिश के आरोप में 35 वर्षीय भारतीय डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाहक स्पेशल एजेंट रिकी मैक्सवेल ने एक बयान में कहा कि एफबीआई के नेतृत्व में ‘सेफ चाइल्ड टास्क फोर्स’ के एजेंट्स और अधिकारियों ने 2 सितंबर को जॉर्जिया से फिजिशियन विकुल पटेल को गिरफ्तार किया था। पटेल बच्चे के साथ यौन संबंध बनाने के लिए जॉर्जिया पहुंचा था।
एक अंडरकवर एजेंट से एक बच्चे के साथ यौन संबंध बनाने की इच्छा के बारे में लगातार इंटरनेट पर चैट करने के कारण पटेल सुरक्षा एजेंसियों की नजर में थे।
पटेल को ‘कंप्यूटर पोर्नोग्राफी एक्ट’ के उल्लंघन और बच्चे के यौन शोषण के प्रयास के मामले में वाकर काउंटी डिटेंशन सेन्टर में रखा गया था। सेन्टर के अधिकारियों के मुताबिक पटेल को बॉऩ्ड के आधार पर रिहा का दिया गया है।
कार्यवाहक स्पेशल एजेंट रिकी मैक्सवेल ने एक बयान में कहा कि एफबीआई के नेतृत्व में ‘सेफ चाइल्ड टास्क फोर्स’ के एजेंट्स और अधिकारियों ने 2 सितंबर को जॉर्जिया से फिजिशियन विकुल पटेल को गिरफ्तार किया था। पटेल बच्चे के साथ यौन संबंध बनाने के लिए जॉर्जिया पहुंचा था।
एक अंडरकवर एजेंट से एक बच्चे के साथ यौन संबंध बनाने की इच्छा के बारे में लगातार इंटरनेट पर चैट करने के कारण पटेल सुरक्षा एजेंसियों की नजर में थे।
पटेल को ‘कंप्यूटर पोर्नोग्राफी एक्ट’ के उल्लंघन और बच्चे के यौन शोषण के प्रयास के मामले में वाकर काउंटी डिटेंशन सेन्टर में रखा गया था। सेन्टर के अधिकारियों के मुताबिक पटेल को बॉऩ्ड के आधार पर रिहा का दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Indian Doctor Arrested, Child Molestation, भारतीय डॉक्टर गिरफ्तार, बच्चे का यौन शोषण, Doctor Arrested In Child Molestation Case, बच्चे के यौन शोषण मामले में डॉक्टर गिरफ्तार