विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2013

भारतीय राजनयिक की हुई थी सघन तलाशी, नशेड़ियों के साथ रखा जेल में: सूत्र

भारतीय राजनयिक की हुई थी सघन तलाशी, नशेड़ियों के साथ रखा जेल में: सूत्र
न्यूयॉर्क/नई दि्ल्ली:

अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारतीय राजनयिक देवयानी खोब्रागडे की गिरफ्तारी से जुड़े मामले में यह खबर है कि राजनयिक की सघन तलाशी ली गई थी और उसे नशेड़ियों के साथ जेल में रखा गया था।

एनडीटीवी ने जब देवयानी से इस बारे में जानने के लिए संपर्क किया तब उनका कहना था कि वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगी।

इससे पहले उप महावाणिज्यदूत देवयानी खोबरागडे को पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में वीजा धोखाधड़ी के आरोपों में सार्वजनिक तौर पर गिरफ्तार किये जाने के मामले में भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और अमेरिकी राजदूत नैन्सी पॉवेल को तलब किया था। वाशिंगटन में भी भारतीय मिशन के माध्यम से अमेरिकी सरकार के साथ मामले को पुरजोर तरीके से उठाया गया था।

1999 बैच की आईएफएस अधिकारी खोबरागडे को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था जब वह अपनी बेटी को स्कूल में छोड़ रहीं थीं। 39 वर्षीय भारतीय राजनयिक को सरेआम हथकड़ी पहनाई गयी और बाद में अदालत में दोषी नहीं होने की दलील देने पर ढाई लाख डॉलर के बांड पर छोड़ा गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com