विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2015

हिंदू दंपति ने शुरू की दुनिया की पहली इस्लामिक एयरलाइन, नियमों का सख्‍ती से होगा पालन

हिंदू दंपति ने शुरू की दुनिया की पहली इस्लामिक एयरलाइन, नियमों का सख्‍ती से होगा पालन
कुआलालंपुर: एक भारतीय हिंदू दंपति ने मलेशिया की पहली इस्लामिक एयरलाइन शुरू की है जिसमें शरीयत के अनुरूप सेवाओं की पेशकश की जाएगी। इसमें उड़ान से पहले नमाज अदा करना, उड़ान के दौरान शराब या पोर्क से बने व्यंजन का परोसा नहीं जाना और एयर होस्टेस के लिए पोशाक के सख्त नियम शामिल हैं।

रायनी एयर के संस्थापक रवि अलगेन्द्रन और उनकी पत्नी कार्तियानी गोविंदन ने कहा है कि सभी धर्मों के यात्रियों का उड़ान में स्वागत किया जाएगा। हालांकि उनकी नजर मुस्लिम बाजारों पर है। रवि ने बताया, 'यह अलगाव का मामला नहीं है। हमारा एक लक्षित बाजार है और एक सहज एवं एल्‍कोहल मुक्त वातावरण में यात्रा करने का इच्छुक कोई भी व्यक्ति हमारे यहां घर जैसा महसूस करेगा।'

उन्होंने कहा कि शरीयत के अनुरूप उद्योग में वृद्धि की भारी संभावना है। नागर विमानन विभाग के वरिष्ठ सहायक निदेशक जाफर जम्हारी ने कहा, 'चालक दल में मुस्लिम सदस्यों को अपना सिर ढंककर रखना होगा और गैर-मुस्लिम सदस्यों को शरीयत के मुताबिक वस्‍त्र पहनने होंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिंदू दंपति, इस्लामी एयरलाइन, लॉन्च, Hindu Couple, Islamic Airlines, Launch
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com