विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2016

लीबिया में अपहृत भारतीय नागरिक को मुक्त कराया गया, सुषमा स्वराज ने दी जानकारी

लीबिया में अपहृत भारतीय नागरिक को मुक्त कराया गया, सुषमा स्वराज ने दी जानकारी
सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि लीबिया में इस साल मार्च में अगवा कर लिए गए भारतीय नागरिक रेगी जोसेफ को भारत ने मुक्त करा लिया है। सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में कहा, "लीबिया में भारतीय दूतावास ने केरल के भारतीय नागरिक रेगी जोसेफ को मुक्त करा लिया है। उन्हें इस साल मार्च में अगवा किया गया था। "
उन्होंने आगे लिखा, "यह लीबिया में हमारे राजदूत अजहर ए एच खान के प्रयासों से संभव हुआ।"
 
केरल में कोझिकोड़ के निवासी जोसेफ लीबिया की राजधानी त्रिपोली के समीप एक कंप्यूटर इंजीनियर के रूप में काम कर रहे थे। वह वहां दो सालों से अपनी नर्स पत्नी एवं तीन बच्चों के साथ हैं।




(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्वराज, लीबिया में भारतीय, रेगी जोसेफ, Sushma Swaraj, Indian Kidnapped In Libya