विज्ञापन
This Article is From May 08, 2019

13 साल की बच्ची पर जानबूझकर चढ़ाई गाड़ी, हुआ ऐसा हाल कि लोगों ने दी 4 करोड़ की मदद

सनीवेल कैलिफोर्निया में 23 अप्रैल को धृति और उसके परिजन सड़क पार कर रहे थे, तभी अचानक एक वाहन चालक इसइयाह पीपुल्स ने जानबूझकर उन पर गाड़ी चढ़ा दी. 

13 साल की बच्ची पर जानबूझकर चढ़ाई गाड़ी, हुआ ऐसा हाल कि लोगों ने दी 4 करोड़ की मदद
कोमा में पहुंची लड़की के लिए यूं मिली 4 करोड़ के अधिक की मदद
वाशिंगटन:

घृणा अपराध की शिकार 13 वर्षीय भारतीय मूल की अमेरिकी पीड़िता के लिए 600,000 डॉलर (करीब 4 करोड़ 17 लाख) की धनराशि जुटाई गई है. अप्रैल में एक वाहन चालक ने पीड़िता को मुस्लिम समझकर उसे टक्कर मार कर गिरा दिया था. वह तब से कोमा में है.

अमेरिकी बाजार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार 7 मई शाम दवा और इलाज के खर्चों को लेकर सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली धृति नारायण के परिवार की मदद करने के लिए 'गोफंडमी' पेज बनाया गया. लक्ष्य 500,000 डॉलर जुटाने का था लेकिन इकट्ठा हो गए 600,000 डॉलर. 

पाकिस्तान में चर्च से हो रही है लड़कियों की तस्करी, पादरी ऐसे कर रहे हैं सौदा...

सनीवेल कैलिफोर्निया में 23 अप्रैल को धृति और उसके परिजन सड़क पार कर रहे थे, तभी अचानक एक वाहन चालक इसइयाह पीपुल्स ने जानबूझकर उन पर गाड़ी चढ़ा दी. 

परिवार को जानबूझकर इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि आरोपी ने समझा कि वे मुस्लिम हैं.

धृति के पिता राजेश नारायण और उसका नौ वर्षीय भाई प्रखर भी उन सात लोगों में से हैं जो घटना में घायल हुए हैं.

इंडोनेशिया में फटा ज्वालामुखी, 2000 मीटर दूर तक फैला धुआं...हर तरफ राख ही राख, वायरल हुआ VIDEO

धृति गंभीर आघात और सिर की चोटों के बाद से कोमा में है.

फंडरेजिग साइट पर लिखा गया है: "हम सभी दिल से प्रार्थना करते हैं कि धृति जल्दी से स्वस्थ हो लेकिन उसके उपचार के लिए बहुत से धन की आवश्यकता है."

कुत्ते और गीले नोटों की Photo Viral, फेसबुक पर मालिक बोला - महंगा पड़ गया ये दिन

इनपुट -भाषा

VIDEO: कश्मीर : शिवरात्रि में शामिल हुए स्थानीय मुस्लिम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com