विज्ञापन
This Article is From May 08, 2017

अमेरिका के मिशिगन में भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

अमेरिका के मिशिगन राज्य में संदिग्ध परिस्थितियों में एक कार के भीतर भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर (32) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. हेनरी फोर्ड अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में कार्यरत राकेश कुमार का शव गुरुवार देर शाम डेटरॉयट से करीब 90 किलोमीटर दूर एक कार में यात्री सीट पर मिला था.

अमेरिका के मिशिगन में भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या
हेनरी फोर्ड अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में कार्यरत थे राकेश कुमार (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका के मिशिगन राज्य में संदिग्ध परिस्थितियों में एक कार के भीतर भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर (32) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. हेनरी फोर्ड अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में कार्यरत राकेश कुमार का शव गुरुवार देर शाम डेटरॉयट से करीब 90 किलोमीटर दूर एक कार में यात्री सीट पर मिला था. पुलिस उनकी मौत के कारणों की पुष्टि के लिए जांच कर रही है. कुमार के परिजनों का कहना है कि उन्हें किसी पर संदेह नहीं है. उन्होंने इसे घृणा अपराध मानने से भी इनकर कर दिया है. बेहद प्रभावी संगठन अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन के पूर्व अध्यक्ष और डॉक्टर के पिता नरेन्द्र कुमार ने कहा, ‘हमें नहीं पता (हत्या के कारणों का). वह (पुलिस) अभी पता लगा रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हमें कोई संदेह नहीं है. हमें नहीं लगता कि यह घृणा अपराध है.’ राकेश ने कोच्चि के अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से डॉक्टरी की पढ़ाई की है. राकेश जब अस्पताल अपने काम पर नहीं पहुंचे तो एक सहकर्मी ने उनके पिता को फोन करके कारण जानना चाहा. नरेन्द्र ने कहा, ‘यह बहुत असमान्य था.’

उन्होंने कहा, 'राकेश को कई फोन कॉल किये, संदेश भेजे लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. फिर वह अपने बेटे के घर गये, वहां मकान खाली पाकर उन्होंने पुलिस को सूचित किया. कुछ ही घंटे बाद पुलिस को राकेश का शव मिला. पुलिस घटना के बारे में कोई टिप्पणी करने से बच रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com