विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2016

भारत अफगानिस्तान के साथ 'चट्टान' की तरह खड़ा रहेगा : सुषमा स्वराज

भारत अफगानिस्तान के साथ 'चट्टान' की तरह खड़ा रहेगा : सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत अफगानिस्तान की सुरक्षा और आर्थिक समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है और उसके साथ 'चट्टान' की तरह खड़ा रहेगा।

उन्होंने कहा, 'हम (अफगानिस्तान के मंत्री) उस्मानी साहब के जरिए अफगानिस्तान के लोगों को बताना चाहेंगे कि भारत उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा रहेगा। हम आपकी आर्थिक समृद्धि और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।' स्वराज, जल संसाधन मंत्रालय द्वारा अपने कर्मचारियों और कामगारों का सम्मान करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं, जिन्होंने हेरात प्रांत में भारत-अफगान मैत्री बांध का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा किया।

कार्यक्रम में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती और अफगानिस्तान के ऊर्जा एवं जल मंत्री इंजीनियर अली अहमद उस्मानी भी मौजूद थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्वराज, भारत, अफगानिस्‍तान, भारत-अफगान मैत्री बांध, इंजीनियर अली अहमद उस्मानी, Sushma Swaraj, India, Afghanistan, India-Afghanistan Relations, India-Afghanistan Friendship Dam, Ali Ahmad Usmani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com