विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2013

न्यूयॉर्क में राजनयिक की गिरफ्तारी पर अमेरिकी राजदूत से निराशा प्रकट की भारत ने

न्यूयॉर्क में राजनयिक की गिरफ्तारी पर अमेरिकी राजदूत से निराशा प्रकट की भारत ने
नई दिल्ली:

न्यूयॉर्क में भारत की उपमहावाणिज्यदूत की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए विदेश सचिव सुजाता सिंह ने शुक्रवार को अमेरिकी राजदूत नैन्सी पॉवेल को बुलाया और उन्हें संदेश दिया कि भारत अपनी वरिष्ठ राजनयिक के साथ बरते गए अस्वीकार्य रवैये को लेकर स्तब्ध है।

उपमहावाणिज्यदूत देवयानी खोबरागडे को वीजा धोखाधड़ी मामले में सार्वजनिक तौर पर गिरफ्तार किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विदेश सचिव ने पॉवेल को साउथ ब्लॉक बुलाया और अपने राजनयिक की गिरफ्तारी पर कड़ा विरोध तथा भारत की ओर से निराशा जताई।

सूत्रों के अनुसार सिंह ने पॉवेल से कहा कि वरिष्ठ राजनयिक के साथ किया गया व्यवहार पूरी तरह अस्वीकार्य है और उनके साथ विदेशों में पदस्थ राजनयिक समुदाय के साथ निपटने के बहुपक्षीय समझौतों के तहत शिष्टता बरती जानी चाहिए थी।

39 वर्षीय देवयानी को कल सुबह उस समय न्यूयॉर्क की सड़क पर हिरासत में ले लिया गया जब वह सुबह 9 बजे अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थीं। उन्हें वीजा धोखाधड़ी के मामले में सार्वजनिक रूप से हथकड़ी लगाई गई और अदालत में दोषी नहीं होने की दलील देने पर 2,50,000 डॉलर की जमानत पर छोड़ा गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com