इस्लामाबाद:
पाकिस्तानी एवं भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को हॉटलाइन पर बात की और सीमा पर व्याप्त तनाव घटाने के मुद्दे पर चर्चा की।
डॉन ऑनलाइन ने एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया, "पाकिस्तानी और भारतीय सेना के सैन्य संचालन निदेशकों (डीएमओ) ने आपस में हॉटलाइन पर बातचीत की।"
सीमा पर उपजे हालिया तनाव के बाद पाकिस्तानी और भारतीय सेना के बीच यह पहला संपर्क था।
भारतीय एवं पाकिस्तानी सैनिकों और सीमा रक्षकों ने बीते दिनों एक-दूसरे के क्षेत्रों में गोलीबारी की थी, जिससे दोनों तरफ कई आम नागरिकों की जानें गईं और सीमा पर बसे ग्रामीणों को घर छोड़कर भागना पड़ा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत पाकिस्तान वार्ता, सीमा पर तनाव, सैन्य अधिकारियों में बात, सीमा पर गोलीबारी, हॉटलाइन पर बात, India Pakistan Talk, Tension At Border, Hotline Talk