विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2012

भारत ने पाकिस्तान से मांगी सरबजीत से मिलने की इजाजत

भारत ने पाकिस्तान से मांगी सरबजीत से मिलने की इजाजत
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में कैद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह को जहर दिए जाने की खबरें आने के बाद भारतीय सरकार हरकत में आ गई है। पाकिस्तान में भारतीय हाई कमीशन ने वहां की सरकार से इजाजत मांगी है कि उन्हें जल्द से जल्द सरबजीत से मिलने दिया जाए।

भारत सरकार सरबजीत की हालत की जानकारी लेना चाहती है। विदेश राज्यमंत्री परणीत कौर ने कहा है कि भारत सरकार वह हर कदम उठाएगी, जिससे सरबजीत को मदद मिले। साथ ही पाकिस्तान से भाग कर भारत आए हिन्दू शरणार्थियों के मुद्दे पर कौर ने कहा कि शरणार्थियों की ओर से अब तक कोई भी लिखित दरख्वास्त नहीं आई है और अगर आती है तो भारत सरकार इस पर विचार करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sarabjeet Singh, सरबजीत सिंह, Sarabjit Singh, Sarabjit Fears For His Life, सरबजीत की जान को खतरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com