सरताज अजीज (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के ''आतंकवाद की जननी'' होने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने आरोप लगाया कि भारतीय नेता इस मुद्दे पर ब्रिक्स देशों को ''गुमराह'' कर रहे हैं.
अजीज ने कहा, ''मोदी अपने ब्रिक्स और बिम्सटेक सहयोगियों को गुमराह कर रहे हैं.'' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय नेतृत्व जम्मू-कश्मीर में ''अपनी निर्ममता को छिपाने के लिए व्यग्रता से प्रयास कर रहा है.''
अजीज ने कहा कि आतंकवाद की निंदा करने में पाकिस्तान, ब्रिक्स और बिम्सटेक के सभी सदस्यों के साथ है तथा वह ''पाकिस्तान की धरती पर भारतीय राज्य द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सहित'' बिना किसी भेदभाव के आतंकवाद की समस्या से मुकाबला करने के लिए अपनी पूरी प्रतिबद्धता जताता है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अजीज ने कहा, ''मोदी अपने ब्रिक्स और बिम्सटेक सहयोगियों को गुमराह कर रहे हैं.'' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय नेतृत्व जम्मू-कश्मीर में ''अपनी निर्ममता को छिपाने के लिए व्यग्रता से प्रयास कर रहा है.''
अजीज ने कहा कि आतंकवाद की निंदा करने में पाकिस्तान, ब्रिक्स और बिम्सटेक के सभी सदस्यों के साथ है तथा वह ''पाकिस्तान की धरती पर भारतीय राज्य द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सहित'' बिना किसी भेदभाव के आतंकवाद की समस्या से मुकाबला करने के लिए अपनी पूरी प्रतिबद्धता जताता है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सरताज अजीज, पाकिस्तान, नरेंद्र मोदी, ब्रिक्स समिट, ब्रिक्स गोवा समिट, Sartaz Aziz, Pakistan, Narendra Modi, Brics Summit, Brics Goa Summit