विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2012

भारत ने सईद के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं दिया : रहमान मलिक

भारत ने सईद के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं दिया : रहमान मलिक
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने कहा कि उनके देश को मुंबई हमलों के मामले में लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के खिलाफ पर्याप्त सबूतों का अब भी इंतजार है।

उन्होंने एक न्यूज चैनल से कहा, हाफिज सईद के संबंध में, हम अब भी सबूतों का इंतजार कर रहे हैं। वे हमें नहीं दिए गए हैं। जैसे ही हमें सबूत मिल जाएंगे, मैं आश्वासन देता हूं कि हम कार्रवाई करेंगे। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी उठाया गया और सबूत की जरूरत है। सईद को मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं में एक मानने वाले भारत का कहना है कि उसने मुंबई हमले में जमात-उद-दावा के प्रमुख की संलिप्तता साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत दिए हैं।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की भेंट पर मलिक ने कहा, वार्ता शानदार रही। मैं सोचता हूं कि इससे संबंध सुधारने में बहुत मदद मिलेगी। यह सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। दोनों पक्षों ने संबंध बढ़ाने के बजाय उसे सुधारने की इच्छा दर्शाई। हम दोस्ताना संबंध चाहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rehman Malik, Malik On Hafiz Saeed, रहमान मलिक, हाफिज सईद पर रहमान मलिक, Pakistan News, पाकिस्तान न्यूज