विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2022

भारत ने जेल की सजा पूरी करने के बाद 12 पाकिस्तानी कैदियों को स्वदेश भेजा गया

विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने कहा है कि 12 पाकिस्तानी कैदियों (Pakistan Prisoners) को उनकी सजा पूरी होने के बाद गुरुवार को अटारी-वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान वापस भेज दिया गया.

भारत ने जेल की सजा पूरी करने के बाद 12 पाकिस्तानी कैदियों को स्वदेश भेजा गया
पाकिस्तान में अपने परिवारों से फिर से मिलने वालों में एक वरिष्ठ नागरिक मुहम्मद नजीर 80 वर्ष से अधिक हैं.
नई दिल्ली:

विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने कहा है कि 12 पाकिस्तानी कैदियों (Pakistan Prisoners) को उनकी सजा पूरी होने के बाद गुरुवार को अटारी-वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान वापस भेज दिया गया. मंत्रालय ने बताया कि भारत सभी मानवीय मामलों का निपटारा करने को सर्वोच्च महत्व देता है, जिसमें भारतीय कैदियों और पाकिस्तान से मछुआरों (Fishermen)  की शीघ्र रिहाई और वापसी शामिल है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘सरकार के लगातार प्रयास से 2022 में अब तक पाकिस्तान की हिरासत से 20 भारतीय मछुआरों की रिहाई और उन्हें वतन लाने में सफल रहे हैं.''

Pakistan में गिरा 'Petrol Bomb', 'कीमतों में लगी आग' से Imran सरकार के खिलाफ भड़के विरोध प्रदर्शन 

भारत में पाकिस्तान उच्चायोग ने भी कहा कि गुरुवार को 12 पाकिस्तानी नागरिकों को स्वदेश भेजा गया. पाकिस्तानी उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तान के विदेश विभाग, भारत के विदेश मंत्रालय के साथ करीबी तालमेल से भारत में सजा पूरी कर चुके छह मछुआरों समेत 12 पाकिस्तानी नागरिकों को अटारी-वाघा सीमा के जरिए भेज दिया गया.''

पाकिस्‍तान : PM इमरान खान के खिलाफ विवादित टिप्‍पणी के बाद वरिष्‍ठ पत्रकार गिरफ्तार

उच्चायोग ने कहा कि वह उन सभी पाकिस्तानी कैदियों की शीघ्र स्वदेश वापसी के लिए अपने प्रयास जारी रखेगा, जिन्होंने भारत में अपनी सजा पूरी कर ली है. उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘‘आज पाकिस्तान में अपने परिवारों से फिर से मिलने वालों में एक वरिष्ठ नागरिक मुहम्मद नजीर (80 वर्ष से अधिक) भी हैं.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com