भारत ने रविवार को कनाडा के भगवद गीता पार्क में 'हेट क्राइम' की निंदा की है. ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा, "हम ब्रैम्पटन में श्री भगवद गीता पार्क में घृणा अपराध की निंदा करते हैं. हम कनाडा के अधिकारियों और पुलिस से जांच करने और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं."
We condemn the hate crime at the Shri Bhagvad Gita Park in Brampton. We urge Canadian authorities & @PeelPolice to investigate and take prompt action on the perpetrators @MEAIndia @cgivancouver @IndiainToronto pic.twitter.com/mIn4LAZA55
— India in Canada (@HCI_Ottawa) October 2, 2022
इससे पहले रविवार को यहां भगवत गीता पार्क में एक पार्क साइन को तोड़ा गया. इस खबर की पुष्टि ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने की. घटना की निंदा करते हुए ब्राउन ने कहा, "हम इसके लिए जीरो टॉलरेंस रखते हैं."
We are aware that the recently unveiled Shri Bhagavad Gita Park sign has been vandalized. We have zero tolerance for this.
— Patrick Brown (@patrickbrownont) October 2, 2022
We have flagged to Peel Regional Police for further investigation.
Our Parks department is working to resolve and correct the sign as soon as possible.
कनाडा में भारतीय मूल के 16 लाख लोग और अनिवासी भारतीय रहते हैं. इस साल देश में हिंदू मंदिरों पर हमले की कम से कम दो घटनाएं हुई हैं. 15 सितंबर को, एक मंदिर को भारत विरोधी भित्तिचित्रों से डिफेक्ट किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं