नोम पेन्ह:
अमेरिका में अपने दोबारा निर्वाचन के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि उनकी योजनाओं में भारत बड़ा भागीदार है। ओबामा और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नोम पेन्ह में पूर्वी एशियाई देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। दोनों का यहां तीन मौकों पर आमना-सामना हुआ।
इस मौके पर ओबामा के फिर से निर्वाचन पर सिंह ने कहा, दोबारा निर्वाचित होने पर आपको बधाई। दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और कुछ खुशनुमा पलों को साझा किया। 51 साल के ओबामा ने अपने रिपब्किन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी को पराजित करके दूसरा कार्यकाल सुरक्षित किया है।
ओबामा के दोबारा निर्वाचन के बाद सिंह ने कहा कि वह अपनी ‘मित्रता और लाभप्रद सहयोग’ को जारी रखने को लेकर उत्सकु हैं, क्योंकि द्विपक्षीय रिश्तों को आगे बढ़ाने और मजबूती देने को लेकर बहुत किया जा सकता है।
ओबामा को भेजे बधाई संदेश में सिंह ने दोनों नेताओं के बीच चार वर्षों के सहयोग का उल्लेख करते कहा था कि रिश्तों के संपूर्ण पटल पर दोनों मुल्कों के बीच न सिर्फ सहयोग आगे बढ़ा है, बल्कि संपर्क भी गहरा हुआ है। प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में कहा था, प्रिय राष्ट्रपति जी, आपके दोबारा निर्वाचन पर मैं तहेदिल से बधाई देता हूं। उधर, नोम पेन्ह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने अपने अमेरिकी समकक्ष टॉम डोनिलन के साथ 90 मिनटों की मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने द्विपक्षीय रिश्तों और परस्पर हित से जुड़े दूसरे मुद्दों पर चर्चा की। सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच परस्पर हितों से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों पर उपयोगी बातचीत हुई।
इस मौके पर ओबामा के फिर से निर्वाचन पर सिंह ने कहा, दोबारा निर्वाचित होने पर आपको बधाई। दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और कुछ खुशनुमा पलों को साझा किया। 51 साल के ओबामा ने अपने रिपब्किन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी को पराजित करके दूसरा कार्यकाल सुरक्षित किया है।
ओबामा के दोबारा निर्वाचन के बाद सिंह ने कहा कि वह अपनी ‘मित्रता और लाभप्रद सहयोग’ को जारी रखने को लेकर उत्सकु हैं, क्योंकि द्विपक्षीय रिश्तों को आगे बढ़ाने और मजबूती देने को लेकर बहुत किया जा सकता है।
ओबामा को भेजे बधाई संदेश में सिंह ने दोनों नेताओं के बीच चार वर्षों के सहयोग का उल्लेख करते कहा था कि रिश्तों के संपूर्ण पटल पर दोनों मुल्कों के बीच न सिर्फ सहयोग आगे बढ़ा है, बल्कि संपर्क भी गहरा हुआ है। प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में कहा था, प्रिय राष्ट्रपति जी, आपके दोबारा निर्वाचन पर मैं तहेदिल से बधाई देता हूं। उधर, नोम पेन्ह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने अपने अमेरिकी समकक्ष टॉम डोनिलन के साथ 90 मिनटों की मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने द्विपक्षीय रिश्तों और परस्पर हित से जुड़े दूसरे मुद्दों पर चर्चा की। सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच परस्पर हितों से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों पर उपयोगी बातचीत हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं