विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2022

Independence के 75 साल पर Dubai में जमकर नाचे Indians, PM Modi ने शेयर किया Video, आप भी देखें...

भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस वीडियो (Video) को रीट्वीट करते हुए कहा "आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) और हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) कार्यक्रम ने विदेशों में रह रहे भारतीय समुदाय (Indian Diaspora) को भी आकर्षित किया है. दुबई (Dubai) से आई इन तस्वीरों को देख बहुत प्रसन्नता हुई."

Independence के 75 साल पर Dubai में जमकर नाचे Indians, PM Modi ने शेयर किया Video, आप भी देखें...
दुबई में आजादी के 75 साल मनाते भारतीयों का यह वीडियो सबसे पहले दुबई के भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया
दुबई:

भारत ने अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं. यह देश में ही दुनिया के हर कोने में रहने वाले भारतीय के लिए गर्व का पल है. संयुक्त अरब अमीरात में दुबई में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं. दुबई में भारतीय बड़े जोश के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. दुबई में भारतीय बच्चों की तरफ से इस अवसर पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इनमें एक फ्लैश मॉब का कार्यक्रम खूब पसंद किया जा रहा है. दुबई के एक मॉल में तिरंगे रंग में रंगे बच्चों ने एनर्जी से सराबोर एक कार्यक्रम पेश किया. इसकी वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.  

यह वीडियो दुबई में भारतीय दूतावास ने ट्वीट की है. इसमें बताया गया है कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर दुबई में  आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी श्रंखला में भारतीय समुदाय की ओर से अल घुरैर सेंटर में फ्लैश मॉब रखा गया.  

इस वीडियो को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीट्वीट करते हुए लिखा, "आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा कार्यक्रम ने विदेशों में रह रहे भारतीय समुदाय को भी आकर्षित किया है. दुबई से आई इन तस्वीरों को देख बहुत प्रसन्नता हुई. इस वीडियो को भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी रीट्वीट किया है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com