विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2019

इजराइल ने मार गिराया आतंकी कमांडर, तो गाजा ने पूरे दिन की मिसाइलों की बारिश

अता को इस्लामिक जिहाद का कमांडर बताया जा रहा है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अता की मौत के बाद गाजा ने इजराइल पर 200 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं.

इजराइल ने मार गिराया आतंकी कमांडर, तो गाजा ने पूरे दिन की मिसाइलों की बारिश
गाजा ने इजराइल पर दागी मिसाइलें
गाजा:

गाजा पर इजराइली हवाई हमले के बाद स्थिति तनाव पूर्ण हो गई है. इस हमले में गाजा के एक बड़े आतंकी की हत्या कर दी गई थी. इजराइल के इस हमले के बाद गाजा ने अपनी तरफ से जवाबी कार्रवाई की है. गाजा ने इस हमले का जवाब देते हुए इजराइल पर एक के बाद एक सैकड़ों मिसाइलें दागी हैं. इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.  बता दें कि इजराइल के हमले में मारे गए आतंकी की पहचान बहा अबु अल अता के रूप में की गई है. अता को इस्लामिक जिहाद का कमांडर बताया जा रहा है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अता की मौत के बाद गाजा ने इजराइल पर 200 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं. इजराइल पर हुए इस हमले को लेकर प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एक बयान जारी करके कहा कि हम इस विवाद को आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं लेकिन अगर इसी तरह से हमले होते रहे तो हमें अपने  बचाव के लिए जवाब देना होगा.

तमिलनाडु तट से टकराया 'गाजा' तूफान, भारी बारिश की आशंका

इजराइल और गाजा के बीच गतिरोध की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले इजरायल ने फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में हमास और इस्लामिक जिहाद संगठनों के करीब 70 सैन्य ठिकानों पर हमला किया. इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई थी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इजरायल ने चरमपंथियों द्वारा दक्षिण इजरायल के गाजा पट्टी से 200 से अधिक रॉकेट दागने के बाद हमला किया, जिसमें दो लोग घायल हो गए, जिनमें से 80 वर्षीय एक महिला किरयत गत शहर में गंभीर रूप से घायल हो गई. इजराइली मीडिया की रिपोटरें के अनुसार, गाजा पट्टी में आईडीएफ हमलों के दौरान, एक 14 महीने की फिलीस्तीनी बच्ची की मौत हो गई.

गाजा तूफान के तबाही मचाने की आशंका, भारतीय नौसेना सतर्क

आईडीएफ ने घोषणा की थी कि नष्ट किए गए फिलिस्तीनी ठिकानों में से एक दक्षिण गाजा पट्टी में सीमा पार बनी इस्लामिक जिहाद की एक 20 मीटर गहरी सुरंग भी शामिल है. इसके अलावा, इस्लामिक जिहाद के अन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया गया, जिनमें सैन्य परिसर और शरणार्थी शिविर शामिल थे. आईडीएफ के अनुसार, गाजा शहर में हमास के पांच सैन्य परिसरों पर भी हमला किया गया, जिनका इस्तेमाल प्रशिक्षण देने और हथियार निर्माण के लिए किया जाता था. इजरायल की सेना के अनुसार, परिसरों में से एक, हमास नौसेना बल को सेवा प्रदान करता है. उत्तरी गाजा पट्टी के बीट लाहिया शहर में दोनों संगठनों के एक संयुक्त परिसर पर भी हमला किया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com