विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2016

पाकिस्तान में जहरीली मिठाई खाने से 14 लोगों की मौत

पाकिस्तान में जहरीली मिठाई खाने से 14 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जहरीली मिठाई खाने से तीन बच्चों सहित 14 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यहां से करीब 325 किलोमीटर दूर लायाह जिले की एक दुकान से मिठाई एक बच्चे के जन्मदिन के मौके पर खरीदी गई थी।

मिठाई परिवार के सात सदस्यों को दी गई और उनकी हालत बिगड़ने के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया। कार्यकारी जिला अधिकारी अमीर अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, ‘इन सातों के अलावा गांव के अन्य 25 लोगों ने उसी दुकान से खरीदी मिठाई खाई। इनमें से 14 लोगों की कल और आज के बीच मौत हो गई।’ उन्होंने कहा कि पांच और लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। दुकान के मालिक खालिद महमूद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, जहरीली मिठाई, 14 लोगों की मौत, Pakistan, Poisonous Sweets, 14 Died
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com