विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2018

मिस्र में सेना की कार्रवाई में 13 आतंकी, दो सैन्य अधिकारी मारे गए

जनवरी 2011 में मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को सत्ता से बेदखल किये जाने के बाद उत्तरी सिनाई में कई आतंकी हमले हुए हैं.

मिस्र में सेना की कार्रवाई में 13 आतंकी, दो सैन्य अधिकारी मारे गए
(फाइल फोटो)
काहिरा: मिस्र के सुरक्षा बलों ने अशांत उत्तर शिनाई में आतंकी ठिकानों के खिलाफ कार्रवाई की जिसमें 13 आतंकवादी और दो सैन्य अधिकारी मारे गए. यह अभियान उत्तरी और मध्य सिनाई में आतंकवाद के खात्मे के लिए फरवरी में शुरू कार्रवाई का हिस्सा है. सेना ने एक बयान में कहा कि अभियान में दो अधिकारी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए. कार्रवाई में 13 आतंकी मारे गए और 86 अन्य को गिरफ्तार किया गया. सैन्य बल ने यह भी कहा कि उसने आतंकवादियों के कई ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया.

यह भी पढ़ें : द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाएंगे भारत और मिस्र

जनवरी 2011 में मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को सत्ता से बेदखल किये जाने के बाद उत्तरी सिनाई में कई आतंकी हमले हुए हैं.

VIDEO : सेना ने तख्तापलट कर मुर्सी को हटाया​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: