विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2014

संसद की सदस्यता छोड़ेंगे इमरान की पार्टी के सांसद

संसद की सदस्यता छोड़ेंगे इमरान की पार्टी के सांसद
इस्लमाबाद:

पाकिस्तान के विपक्षी नेता इमरान खान की राजनीतिक पार्टी ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर इस्तीफे के लिए दबाव बनाते हुए खैबर पख्तूनख्वा को छोड़ कर सभी विधानसभाओं और नेशनल एसेंबली से अपने जन प्रतिधिनियों को वापस बुलाने का आज फैसला किया। वहीं, सत्तारूढ़ पीएमएल-एन की सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों तक पहुंचने की कोशिश नाकाम हो गई है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने घोषणा की, 'हम नेशनल एसेंबली, पंजाब एसेंबली, सिंध एसेंबली ओर बलूचिस्तान एसेंबली से इस्तीफा दे रहे हैं।' यहां पाकिस्तान सरकार और शरीफ विरोधी प्रदर्शनकारियों के साथ पांच दिवसीय गतिरोध तेज हो गया है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी पार्टी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से इस्तीफा नहीं दे रही है, क्योंकि प्रांत में गठबंधन सरकार है और ऐसा कोई बड़ा फैसला करने से पहले सहयोगी दलों को विश्वास में लेना होगा।

सभी संवैधानिक मांगों पर चर्चा करने की शरीफ नीत सरकार की पेशकश खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और तहिरुल कादरी की पाकिस्तान अवामी तहरीक ने खारिज कर दी है, जिन्होंने प्रदर्शन कर मध्य इस्लामाबाद में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, इमरान खान, ताहिरुल कादरी, सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी, इस्लामाबाद, Pakistan, Imran Khan, Tahirul Qadri, Anti Government Protest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com