विज्ञापन
Story ProgressBack

"मतदाताओं को आयात करना, 9/11 से भी बदतर": अमेरिकी राष्ट्रपति पर बरसे एलन मस्क

साल 2021 में मस्क ने बाइडेन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन नीति जनरल मोटर्स जैसे प्रतिस्पर्धियों के पक्ष में झुकी हुई है.

Read Time: 2 mins
"मतदाताओं को आयात करना, 9/11 से भी बदतर": अमेरिकी राष्ट्रपति पर बरसे एलन मस्क
एलन मस्क ने बाइडेन पर अतीत में भी ऐसे हमले किए हैं.

अरबपति उद्योगपति एलन मस्क ने जो बाइडेन प्रशासन पर "मतदाताओं को आयात करने" और "राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने" का आरोप लगाया है. मस्क ने सितंबर 2001 में अल-कायदा द्वारा किए गए आतंकवादी हमलों का संदर्भ का जिक्र करते हुए कहा कि  "इस बात की पूरी संभावना है कि 9/11 से भी बदतर किसी घटना की नींव रखी जा रही है. मस्क ने आज अपने एक्स अकाउंट पर डेली मेल रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए यह टिप्पणी की.

डेली मेल रिपोर्ट के शीर्षक में लिखा है, "बाइडेन प्रशासन ने स्वीकार किया कि सीमा पार करने वालों की संख्या को कम करने के लिए 320,000 प्रवासियों को गुप्त रूप से अमेरिका लाया गया." पोस्ट में, मस्क ने लिखा, "यह प्रशासन मतदाताओं को इम्पोर्ट कर रहा है और अवैध अप्रवासियों से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहा है. पूरी संभावना है कि 9/11 से भी बदतर किसी घटना की नींव रखी जा रही है".

टेस्ला के सीईओ मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशंसक नहीं हैं और अक्सर उनपर हमला करते रहते हैं. लेकिन इस बार मस्क ने बाइडेन पर काफी गंभीर आरोप लगाया है.

मस्क ने अतीत में, बाइडेन प्रशासन पर टेस्ला से भेदभाव का आरोप लगाया था. साल 2021 में मस्क ने बाइडेन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन नीति जनरल मोटर्स जैसे प्रतिस्पर्धियों के पक्ष में झुकी हुई है.

साल 2022 में, व्हाइट हाउस द्वारा व्यापारिक नेताओं की एक बैठक में एलन मस्क की अनदेखी की गई थी. जिसके बाद मस्क ने बाइडेन पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना कठपुतली से की थी.

ये भी पढ़ें- EXPLAINER: क्‍या है सुपर ट्यूज़डे, अमेरिका के चुनावी कैलेंडर में क्‍यों है सबसे खास दिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
"मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी राणा को किया जा सकता है भारत प्रत्यर्पित", बोले अमेरिकी अटॉर्नी
"मतदाताओं को आयात करना, 9/11 से भी बदतर": अमेरिकी राष्ट्रपति पर बरसे एलन मस्क
खाल उधेड़ी, शव टुकड़ों में काट बैग में भरा...कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद के मर्डर की और उलझी गुत्थी
Next Article
खाल उधेड़ी, शव टुकड़ों में काट बैग में भरा...कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद के मर्डर की और उलझी गुत्थी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;