विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2015

चीन : मादक पदार्थों से संबंधित क्राइम बढ़ें, एक साल में पकड़े गए 1.69 लाख लोग

चीन : मादक पदार्थों से संबंधित क्राइम बढ़ें, एक साल में पकड़े गए 1.69 लाख लोग
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
बीजिंग: चीन में मादक पदार्थों से संबंधित अपराध बेहद बढ़ गए हैं। खास बात यह है कि अपराधियों ने इन्‍हें अंजाम देने के लिए नए तरीके भी ढूंढ़ निकाले हैं। इसके संदेह में वर्ष 2014 में 1.69 लाख लोगों को हिरासत में लिया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस तरह के अपराधों के सिलसिले में जिन 1.69 लाख लोगों को हिरासत में लिया गया, उनमें से 60 प्रतिशत की उम्र 35 साल से कम है, जबकि 90 फीसदी ने माध्यमिक स्कूल की शिक्षा पूरी नहीं की है।

चीन में मादक पदार्थों की स्थिति से संबंधित यह रिपोर्ट चीन सरकार की ऐसी कोई पहली रिपोर्ट है। इसमें कहा गया है कि मादक पदार्थों की तस्करी इन दिनों बढ़ गई है और यह अंकुश से बाहर हो गया है। ऐसे अपराधों को पहले की तुलना में अधिक संगठित और पेशेवर तरीके से अंजाम दिया जा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, "मादक पदार्थों की तस्करी के लिए जहां मानव शरीर के विभिन्न हिस्सों में, कारों में इसे छिपाकर ले जाने जैसे परंपरागत तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं अब ऑनलाइन, डाक के जरिए, विमानों के जरिए भी तस्करी को अंजाम दिया जाता है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
China, Drug Trafficking In China, Crime In China, China Government, Illegal Drugs Peddler, चीन, मादक पदार्थ, मादक पदार्थों की तस्करी, चीन में अपराध, चीन सरकार, मादक पदार्थों के तस्कर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com