वॉशिंगटन:
अमेरिका ने पाकिस्तान को आगाह किया है कि अगर वह ईरान के साथ 7.5 अरब डॉलर लागत वाली गैस पाइपलाइन के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ता है तो पाबंदियां लगाई जाएंगी। हालांकि पाइपलाइन परियोजना के एक हिस्से का सोमवार को उद्घाटन भी कर दिया गया।
विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा, ‘‘हमारी गंभीर चिंता है कि अगर यह परियोजना वाकई आगे बढ़ती है तो ईरान प्रतिबंध अधिनियम लागू किया जाएगा। इन चिंताओं को लेकर हमने पाकिस्तानियों से अपना रुख साफ किया है। जैसा कि मैंने पिछले हफ्ते कहा था कि हम पाकिस्तान को उसके लिए जरूरी ऊर्जा के बाबत वैकल्पिक परियोजनाओं में सहयोग देने के लिहाज से द्विपक्षीय तरीके से काम कर रहे हैं।’’
नुलैंड ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘हमने इस पाइपलाइन के बारे में पहले भी 10 से 15 बार घोषणा सुनी है। इसलिए हमें देखना है कि वाकई क्या होता है। अगर यह परियोजना वाकई आगे बढ़ती है तो लागू होने वाली पाबंदियों को लेकर हमें गंभीर चिंता है।’’
विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा, ‘‘हमारी गंभीर चिंता है कि अगर यह परियोजना वाकई आगे बढ़ती है तो ईरान प्रतिबंध अधिनियम लागू किया जाएगा। इन चिंताओं को लेकर हमने पाकिस्तानियों से अपना रुख साफ किया है। जैसा कि मैंने पिछले हफ्ते कहा था कि हम पाकिस्तान को उसके लिए जरूरी ऊर्जा के बाबत वैकल्पिक परियोजनाओं में सहयोग देने के लिहाज से द्विपक्षीय तरीके से काम कर रहे हैं।’’
नुलैंड ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘हमने इस पाइपलाइन के बारे में पहले भी 10 से 15 बार घोषणा सुनी है। इसलिए हमें देखना है कि वाकई क्या होता है। अगर यह परियोजना वाकई आगे बढ़ती है तो लागू होने वाली पाबंदियों को लेकर हमें गंभीर चिंता है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं