
यदि डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन 3 नवंबर को अमेरिकी चुनाव जीतते हैं, तो उनके साथ उपराष्ट्रपति की दौड़ में शामिल कमला हैरिस एक महीने में राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालेंगी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को अपने चुनाव प्रतिद्वंद्वियों पर तीखा हमला बोलते हुए ये बात कही.
उपराष्ट्रपति माइक पेंस और कमला हैरिस के बीच बुधवार को उपराष्ट्रपति पद की बहस हुई थी. जिसमें ट्रम्प के कोरोना महामारी, नौकरी, चीन, नस्लीय तनाव और जलवायु परिवर्तन से निपटने पर छींटाकशी हुई.
ट्रम्प ने कहा,"कमला हैरिस एक कम्युनिस्ट हैं. जो बिडेन राष्ट्रपति के रूप में दो महीने तक भी नहीं रह सकेंगे. " ट्रम्प ने कहा, "कमला हैरिस एक कम्युनिस्ट हैं. वह एक समाजवादी नहीं हैं. उसके विचारों पर नजर डालें तो वह हत्यारों और बलात्कारियों को हमारे देश में घुसने देने के लिए सीमाएं खोलना चाहती हैं."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं