विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2017

मिनेसोटा की मस्जिद में आईईडी विस्फोट, कोई हताहत नहीं : एफबीआई

गवर्नर मार्क डेटन ने घटना की निंदा करते हुए संकल्प लिया कि वह जांच में कानून प्रवर्तन की मदद करेंगे.

मिनेसोटा की मस्जिद में आईईडी विस्फोट, कोई हताहत नहीं : एफबीआई
प्रतीकात्मक फोटो.
ह्यूस्टन: उपनगरीय मिनियापोलिस की एक मस्जिद में उस समय आईईडी विस्फोट हुआ जब लोग वहां सुबह की नमाज पढ़ने के लिए एकत्र हो रहे थे. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मस्जिद में जमा हुए लोगों और आसपास रहने वाले लोगों ने इस बात पर राहत की सांस ली है कि विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें : दुनियाभर में 2016 में सबसे ज्यादा बम विस्फोट भारत में हुए : रिपोर्ट

इमाम का कार्यालय हुआ क्षतिग्रस्त
एफबीआई के अधिकारियों के अनुसार, ब्लूमिंगटन इस्लामिक सेंटर में हुए विस्फोट में कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन इसमें इमाम का कार्यालय बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ब्लूमिंगटन पुलिस प्रमुख जेफ पॉट्स ने कहा कि जब पुलिस वहां पहुंची तो उसने पाया कि धुएं और आग के कारण इमारत को नुकसान पहुंचा है.

वीडियो देखें : असम में नाकाम की गई धमाके की कोशिश



गवर्नर ने घटना की निंदा की
गवर्नर मार्क डेटन ने घटना की निंदा करते हुए संकल्प लिया कि वह जांच में कानून प्रवर्तन की मदद करेंगे. उन्होंने कहा, मिनेसोटा में रहने वाले किसी भी धर्म या किसी भी संस्कृति के व्यक्ति के लिए पूजा करने का हर स्थान सुरक्षित एवं पवित्र होना चाहिए. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com