विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2016

भारत यात्रा पर आने वाले नेपालियों को आईडी कार्ड रखना होगा अनिवार्य : रिपोर्ट

भारत यात्रा पर आने वाले नेपालियों को आईडी कार्ड रखना होगा अनिवार्य : रिपोर्ट
काठमांडू: भारत की यात्रा करने वाले नेपालियों को अब अपने साथ पहचान पत्र ले जाना होगा. पंद्रह अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाने के लिए यह व्यवस्था की गई है.

बैतादी जिला पुलिस कार्यालय के हवाले से मीडिया में कहा गया है, 'भारत के सशस्त्र सीमा बल (बीएसएफ) ने नेपाल पुलिस के जरिए नेपाली यात्रियों से यह अनुरोध किया है.' डीएसपी मोहन प्रसाद पोखारेल ने कहा कि उचित आईडी कार्ड नहीं रखने वालों को सीमा चौकी से ही वापस लौटा दिया जाएगा.

नेपाल की समाचार एजेंसी- राष्ट्रीय समाचार समिति के मुताबिक, सशस्त्र सीमा बल के मुताबिक, बैतादी में सीमावर्ती इलाके झूलाघाट में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हालांकि झूलाघाट, धारचुला और पिथौरागढ़ जैसे सीमावर्ती बाजारों में पहचान पत्र की दरकार नहीं होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, नेपाल, पहचान पत्र, स्वतंत्रता दिवस, बैतादी जिला, बीएसएफ, ID Card, India, Nepal, Independance Day, BSF
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com