
इमरान खान का फाइल फोटो...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कल (शुक्रवार को) मैं मोदी को भी एक संदेश दूंगा : इमरान खान
खान ने लोगों से एक मार्च में हिस्सा लेने की भी अपील की.
शुरुआत में तो मुझे नवाज शरीफ को एक संदेश देना था : इमरान
खान ने लोगों से एक मार्च में हिस्सा लेने की भी अपील की. उन्होंने कहा, 'एकता दर्शाने के लिए पाकिस्तान के तमाम लोगों को मार्च में हिस्सा लेना चाहिए. मैं नवाज शरीफ को बताऊंगा कि मोदी को कैसे जवाब देना है'.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख ने नवाज शरीफ की शासन में विफलता की ओर इशारा करते हुए कहा कि (सेना प्रमुख) जनरल राहील शरीफ देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक के भारत के दावे को खारिज किया है, लेकिन पुष्टि की है कि नियंत्रण रेखा पर गुरुवार को भारतीय सेना की गोलीबारी में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, भारत, सर्जिकल स्ट्राइक, नवाज शरीफ, इमरान खान, जनरल राहील शरीफ, Pakistan, India, Surgical Strike, Nawaz Sharif, Imran Khan, General Raheel Sharif