विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2016

मैं नवाज शरीफ को बताऊंगा मोदी को कैसे जवाब देना है : सर्जिकल स्‍ट्राइक पर बोले इमरान खान

मैं नवाज शरीफ को बताऊंगा मोदी को कैसे जवाब देना है : सर्जिकल स्‍ट्राइक पर बोले इमरान खान
इमरान खान का फाइल फोटो...
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों पर भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे के बाद पाकिस्तान में विपक्ष के नेता इमरान खान ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बताएंगे कि इस तरह के हमलों पर कैसी प्रतिक्रिया देनी है. इमरान ने कहा, शुरुआत में तो मुझे नवाज शरीफ को एक संदेश देना था, लेकिन कल (शुक्रवार को) मैं मोदी को भी एक संदेश दूंगा'.

खान ने लोगों से एक मार्च में हिस्सा लेने की भी अपील की. उन्होंने कहा, 'एकता दर्शाने के लिए पाकिस्तान के तमाम लोगों को मार्च में हिस्सा लेना चाहिए. मैं नवाज शरीफ को बताऊंगा कि मोदी को कैसे जवाब देना है'.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख ने नवाज शरीफ की शासन में विफलता की ओर इशारा करते हुए कहा कि (सेना प्रमुख) जनरल राहील शरीफ देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक के भारत के दावे को खारिज किया है, लेकिन पुष्टि की है कि नियंत्रण रेखा पर गुरुवार को भारतीय सेना की गोलीबारी में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, भारत, सर्जिकल स्ट्राइक, नवाज शरीफ, इमरान खान, जनरल राहील शरीफ, Pakistan, India, Surgical Strike, Nawaz Sharif, Imran Khan, General Raheel Sharif
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com