विज्ञापन
Story ProgressBack

जापान एयरपोर्ट पर भीषण आग की चपेट में आए प्लेन से बचाए गए यात्री ने शेयर की खौफनाक तस्वीर

रनवे पर विमान में आग लगने के बारे में एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में, यात्री मैनज़ियोन ने कहा, "हर कोई सुरक्षित है, चालक दल ने पूरे विमान को जल्दी से खाली कर दिया था."

Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

जापान के हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर दो विमानों में टक्कर हो गई. इसके बाद वहां भीषण आग लग गई. हालांकि जापान एयरलाइंस के विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें टर्मिनल पर ले जाया गया है. उड़ान भरने वाले एक यात्री ने ये जानकारी साझा की है.

टीवी पर रनवे से विमान की जलती तस्वीरें दिखाए जाने के बाद यात्री विलियम मैनज़ियोन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "हाय, मैं उस पर था. सभी लोग सुरक्षित हैं और वे हमें टर्मिनल पर ले जा रहे हैं."

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 367 यात्रियों और 12 चालक दल के साथ जापान एयरलाइंस के विमान के तट रक्षक विमान से टकराने के बाद आग लग गई. तटरक्षक विमान में सवार छह लोगों में से पांच लापता हैं और एक सुरक्षित है.

यात्री मैनज़ियोन ने रनवे पर जलते हुए विमान की एक तस्वीर भी साझा की. हालांकि एनडीटीवी इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि वो विमान में था, लेकिन एक्स पर उसकी टाइमलाइन पर एक दिन पहले होक्काइडो के एक हवाई अड्डे पर खींची गई एक तस्वीर दिखाई गई है और हानेडा हवाईअड्डे से आने वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि यात्री विमान होक्काइडो के साप्पोरो हवाईअड्डे से आया था.

रनवे पर विमान में आग लगने के बारे में एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में, यात्री मैनज़ियोन ने कहा, "हर कोई सुरक्षित है, चालक दल ने पूरे विमान को जल्दी से खाली कर दिया था."

हानेडा हवाई अड्डे पर एक तट रक्षक अधिकारी ने कहा, "ये स्पष्ट नहीं है कि टक्कर हुई थी या नहीं" उन्होंने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "लेकिन ये निश्चित है कि हमारा विमान इसमें शामिल है."

एयरपोर्ट पर ये घटना जापान में आए सिलसिलेवार भूकंपों के एक दिन बाद हुई है. भूकंप की वजह से करीब 50 लोगों की जान चली गई थी.

जिजी समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि तटरक्षक विमान को भूकंप के बाद मध्य जापान में बचाव अभियान के लिए उड़ान भरनी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
चीन का मून मिशन : Chang'e-6 चंद्रमा से सैंपल लेकर लौटा, कौन से रहस्य हो सकते हैं उजागर?
जापान एयरपोर्ट पर भीषण आग की चपेट में आए प्लेन से बचाए गए यात्री ने शेयर की खौफनाक तस्वीर
ईरान के राष्ट्रपति रईसी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
Next Article
ईरान के राष्ट्रपति रईसी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;