विज्ञापन

टक्कर के बाद धू-धूकर जल गया जापान एयरलाइंस का विमान, दो टुकड़ों में बंटा

टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर जापान एयरलाइंस के एक विमान के तट रक्षक विमान से टकराने के बाद वहां भीषण आग लग गई. ब्रॉडकास्टर एनएचके पर दिखाए एक वीडियो में विमान में आग लगने से बाद भी रनवे पर चलते हुए दिखाया गया है.

नई दिल्ली:

टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर जापान एयरलाइंस के एक विमान के तट रक्षक विमान से टकराने के बाद वहां भीषण आग लग गई. ब्रॉडकास्टर एनएचके पर दिखाए एक वीडियो में विमान में आग लगने से बाद भी रनवे पर चलते हुए दिखाया गया है.

  1. एयरबस A350 में सवार सभी 367 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. रिपोर्टों में कहा गया है कि विमान उत्तरी जापानी द्वीप होक्काइडो के साप्पोरो हवाई अड्डे से आया था. विमान में आग लगने के बाद वो धू-धूकर जल गया और दो टुकड़ों में बंटा गया.

  2. जापान के तटरक्षक बल ने कहा कि यात्री विमान से कथित टक्कर के बाद चालक दल के पांच सदस्य लापता हैं, पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया है. ब्रॉडकास्टर एनएचके ने बताया कि विमान से टकराने वाले तट रक्षक विमान में सवार छह लोगों में से पांच का पता नहीं चल पाया है.

  3. दुनिया के सबसे व्यस्ततम हवाईअड्डों में से एक, हनेडा हवाईअड्डे पर एक तटरक्षक अधिकारी ने कहा कि वे पूरी घटना की जांच कर रहे हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "ये स्पष्ट नहीं है कि टक्कर हुई थी या नहीं, लेकिन ये तय है कि इसमें हमारा विमान शामिल है."

  4. टेलीविज़न फ़ुटेज में बचावकर्मियों द्वारा स्प्रे किए जाने के दौरान खिड़कियों और विमान के निचले भाग से आग की लपटें ज़मीन पर गिरती हुई दिखाई दीं. रनवे पर जलता हुआ मलबा भी था.

  5. एनएचके ने बताया कि 70 से अधिक दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया है. जापान के प्रधानमंत्री ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एजेंसियों के बीच समन्वय के लिए एक आपातकालीन कक्ष स्थापित किया है.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: