विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2016

जब बेटी मालिया के स्कूल कॉन्वोकेशन में रो पड़े थे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा

जब बेटी मालिया के स्कूल कॉन्वोकेशन में रो पड़े थे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा
बराक ओबामा (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की बड़ी बेटी मालिया हाल ही में स्कूल से ग्रेजुएट हुई हैं। उन्होंने बताया कि मालिया के स्कूल दीक्षांत समारोह में वे रो पड़े थे। उनकी आंखों से ये सोचकर आंसू छलक आए कि कैसे वह अमेरिका में महिलाओं के लिए इस असाधारण वक्त में वह स्नातक हो रही है।

व्हाइट हाउस में आयोजित महिला सम्मेलन में समूचे देश से आईं महिलाओं से ओबामा ने कहा, 'आपमें से कुछ जानती हैं कि शुक्रवार को मेरी बड़ी बेटी हाई स्कूल से स्नातक हो गई। और मैं पीछे काला चश्मा लगाकर बैठा था।' ओबामा ने घटना के बारे में विस्तार से बताया, 'मैं सिर्फ एक बार रोया। मैंने अजीब सी आवाज निकाली, क्योंकि मैं घुट रहा था और लोग मुझे देख रहे थे। मेरे सामने बैठे लोग पलटकर देखने लगे। और तब मैंने इसे दबाया।' 54 वर्षीय ओबामा ने कहा, 'मैं इस बारे में सोच रहा था कि अमेरिका में महिलाओं के लिए इस असाधारण समय में वह स्नातक हो रही है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओबामा, दीक्षांत समारोह, अमेरिका, राष्ट्रपति, Obama, America, President Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com