अमेरिका के एक प्रमुख सांसद ने गुरुवार को बताया कि अधिकारी औरलैंडो हमलावर की फेसबुक गतिविधियों की जांचकर रहे हैं जब जाना कि मतीन ने हमले के दौरान फेसबुक पर कुछ "अतिवादी" संदेश पोस्ट किए थे और अपने हमले की खबरों की भी सर्च की थी।
फेसबुक से मांगी है मतीन के अकाउंट की जानकरी
होमलैंड सिक्योरिटी पर सीनेट कमेटी के चेयरमैन, रॉन जॉनसन ने बुधवार को मार्क जुकरबर्ग को एक खत लिखा है जिसमें उन्होंने उन पांच अकाउंट की जानकारी मांगी है जिसका उपयोग मतीन ने किया था। जानसन ने सीएनएन को गुरुवार को बताया कि कानून निर्माता ये सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या कानून लागू करने वाली संस्थाएं और खुफिया संगठन फेसबुक जैसे सोशल मीडिया मंच पर नजर रख सकते हैं जिससे कि ऐसे हादसों को होने से बचाया जा सके। हमारा काम ये देखना है कि जो भी पहले हो चुका है उसे भविष्य में कैसे रोका जा सकता है और इसका द्विपक्षीय समाधान कैसे ढूंढा जा सकता है।
49 लोगों को अंधाधुंध गोलीबारी से मारा था मतीन ने
मतीन ने औरलैंडो के पल्स नाम के गे नाइटक्लब में रविवार को अलसुबह अंधाधुंध गोलीबारी से 49 लोगों को मार दिया और 53 अन्य को घायल कर दिया था। अधिकारियों का कहना था कि मतीन इंटरनेट पर जेहादियों की प्रचार सामग्री देख कर कट्टरपंथी हो गया था।
आईएस समूह समर्थित कुछ संदेश भेजे थे मतीन ने
जुकरबर्ग को लिखे अपने खत में जॉनसन ने कहा कि मतीन ने हमले के दौरान आईएस समूह के प्रति वफादारी दिखाने वाले कुछ संदेश भेजे थे जिसमें अमेरिका और रूस को इस्लामी देशों पर बम न बरसाने की हिदायत भी शामिल थी। उसने कथित तौर पर ये पोस्ट भी भेजी थी जिसमें उसने कहा था, "असली मुस्लिम कभी भी पश्चिम के गंदे तौर तरीकों को स्वीकार नहीं करेंगे।" और " अगले कुछ दिनों में आप आईएस की ओर से अमेरिका पर हमले देखेंगे।" जॉनसन ने ये भी बताया कि मतीन ने कथित तौर पर पल्स "ओरलैंडो" और 'शूटिंग" शब्द भी सर्च किए थे।
फेसबुक भी है जांचकर्ताओं के संपर्क में
फेसबुक की एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि कम्पनी को सीनेटर का खत मिला है जिसमें जांचकर्ताओं को मतीन के फेसबुक अकाउंट और उसकी गतिविधियों की जानकारी देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि फेसबुक ने अभी तक इसका जवाब तो नहीं दिया है लेकिन कम्पनी शुरु से ही जांचकर्ताओं के संपर्क में है।
हमले के दौरान मतीन के संदेश का जवाब "I Love You" से दिया था उसकी पत्नी ने
गुरुवार को ही सीएनएन ने बताया था कि मतीन की पत्नी ने को शक था कि वह उस रात हमला करने वाला है जबकि उसने सिर्फ ये कहा था कि वह तो अपने दोस्त से मिलने जा रहा है। सीएनएन ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा कि जैसे ही हमले की खबर आई, ओमर मतीन की 30 साल की पत्नी ने उसे घबरा कर फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया तो करीब चार बजे ओमर ने संदेश भेज कर पूछा कि क्या उसने न्यूज देखी है। इस पर नूर ने जवाब दिया था "I Love You"
अधिकारियों ने इन रिपोर्टों पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है कि मुतीन की पत्नी पर हमले की पहले से जानकरी होने पर कोई मुकदमा चलाया जाएगा या नहीं।
फेसबुक से मांगी है मतीन के अकाउंट की जानकरी
होमलैंड सिक्योरिटी पर सीनेट कमेटी के चेयरमैन, रॉन जॉनसन ने बुधवार को मार्क जुकरबर्ग को एक खत लिखा है जिसमें उन्होंने उन पांच अकाउंट की जानकारी मांगी है जिसका उपयोग मतीन ने किया था। जानसन ने सीएनएन को गुरुवार को बताया कि कानून निर्माता ये सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या कानून लागू करने वाली संस्थाएं और खुफिया संगठन फेसबुक जैसे सोशल मीडिया मंच पर नजर रख सकते हैं जिससे कि ऐसे हादसों को होने से बचाया जा सके। हमारा काम ये देखना है कि जो भी पहले हो चुका है उसे भविष्य में कैसे रोका जा सकता है और इसका द्विपक्षीय समाधान कैसे ढूंढा जा सकता है।
49 लोगों को अंधाधुंध गोलीबारी से मारा था मतीन ने
मतीन ने औरलैंडो के पल्स नाम के गे नाइटक्लब में रविवार को अलसुबह अंधाधुंध गोलीबारी से 49 लोगों को मार दिया और 53 अन्य को घायल कर दिया था। अधिकारियों का कहना था कि मतीन इंटरनेट पर जेहादियों की प्रचार सामग्री देख कर कट्टरपंथी हो गया था।
आईएस समूह समर्थित कुछ संदेश भेजे थे मतीन ने
जुकरबर्ग को लिखे अपने खत में जॉनसन ने कहा कि मतीन ने हमले के दौरान आईएस समूह के प्रति वफादारी दिखाने वाले कुछ संदेश भेजे थे जिसमें अमेरिका और रूस को इस्लामी देशों पर बम न बरसाने की हिदायत भी शामिल थी। उसने कथित तौर पर ये पोस्ट भी भेजी थी जिसमें उसने कहा था, "असली मुस्लिम कभी भी पश्चिम के गंदे तौर तरीकों को स्वीकार नहीं करेंगे।" और " अगले कुछ दिनों में आप आईएस की ओर से अमेरिका पर हमले देखेंगे।" जॉनसन ने ये भी बताया कि मतीन ने कथित तौर पर पल्स "ओरलैंडो" और 'शूटिंग" शब्द भी सर्च किए थे।
फेसबुक भी है जांचकर्ताओं के संपर्क में
फेसबुक की एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि कम्पनी को सीनेटर का खत मिला है जिसमें जांचकर्ताओं को मतीन के फेसबुक अकाउंट और उसकी गतिविधियों की जानकारी देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि फेसबुक ने अभी तक इसका जवाब तो नहीं दिया है लेकिन कम्पनी शुरु से ही जांचकर्ताओं के संपर्क में है।
हमले के दौरान मतीन के संदेश का जवाब "I Love You" से दिया था उसकी पत्नी ने
गुरुवार को ही सीएनएन ने बताया था कि मतीन की पत्नी ने को शक था कि वह उस रात हमला करने वाला है जबकि उसने सिर्फ ये कहा था कि वह तो अपने दोस्त से मिलने जा रहा है। सीएनएन ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा कि जैसे ही हमले की खबर आई, ओमर मतीन की 30 साल की पत्नी ने उसे घबरा कर फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया तो करीब चार बजे ओमर ने संदेश भेज कर पूछा कि क्या उसने न्यूज देखी है। इस पर नूर ने जवाब दिया था "I Love You"
अधिकारियों ने इन रिपोर्टों पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है कि मुतीन की पत्नी पर हमले की पहले से जानकरी होने पर कोई मुकदमा चलाया जाएगा या नहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं