अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जी-20 देशों की बैठक के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के सवाल पर कहा कि देखिए, मेरा उनसे मिलने का कोई इरादा नहीं है. ये बात बाइडेन ने सीएनएन को दिए टेलीविज़न साक्षात्कार में कही. उन्होंने आगे कहा कि लेकिन उदाहरण के लिए, अगर वह G20 में मेरे पास आया और कहा कि मैं (हिरासत में बास्केटबॉल स्टार) ब्रिटनी ग्रिनर की रिहाई के बारे में बात करना चाहता हूं, तो मैं उससे मिलूंगा. मेरा मतलब है, यह निर्भर करेगा."
दरअसल रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद ये पहला मौका होगा जब दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष एक मंच पर होंगे. ऐसे में इन दोनों के बीच मुलाकात पर सवाल उठ रहे हैं. अमेरिका का समर्थन यूक्रेन के साथ है और रूस को कई बार युद्ध समाप्त करने को कह चुका है. वहीं रूस ने भी अपना रुख साफ किया है और उसके मामलों में न बोलने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान के सिंध में सरकार ने हिंदू लड़की के अपहरण की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए
बता दें कि जी-20 या ‘ग्रुप ऑफ 20' दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी समूह है. इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं. वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 85 प्रतिशत, अंतरराष्ट्रीय व्यापार का 75 प्रतिशत और विश्व जनसंख्या का दो-तिहाई हिस्सा सामूहिक रूप से इन जी20 देशों से मिलकर बना है. इस साल यह समिट इंडोनेशिया के बाली में नवंबर में होने वाला है.
Video : मुंबई पुलिस को बच्ची चोर की तलाश, दो साल की बच्ची के सहारे मांगता है भीख
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं