विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2024

"मुझे मरने के लिए छोड़ दिया गया है..." इस्राइली व्यक्ति ने गाजा में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई की गुहार लगाई

गाजा में 130 से अधिक बंधक अब भी बचे हैं, माना जाता है कि वे हमास के हाथों में हैं, नवंबर के अंत में अल्पकालिक युद्धविराम के दौरान 100 से अधिक को रिहा कर दिया गया था.

"मुझे मरने के लिए छोड़ दिया गया है..." इस्राइली व्यक्ति ने गाजा में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई की गुहार लगाई
मैंने अपने रिश्तेदारों को मरते देखा है. हालांकि, मैं अभी तक ज़िदा हूं, ये चमत्कार से कम नहीं है.

यरूशलम: इजराय-हमास (Israel- Hamas War) के बीच चल रहे युद्ध में कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस युद्ध में कई सैनिकों की मौत हुई है, कई मासूमों को बंधक (Gaza Hostage Video) भी बनाया गया है. ऐसे में बंधक अपनी आज़ादी के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने को मिला है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इजरायली किसान एलाद काटज़िर (Elad Katzir Viral Video) अपने लिए रिहाई की गुहार लगा रहा है. वीडियो सोमवार को रिलीज़ किया गया है. इस वीडियो को फिलिस्तीनी समूह इस्लामिक जिहाद द्वारा पोस्ट किया गया है.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि एलाद काटज़िर नाम का शख्स इजरायली सरकार से अपनी आज़ादी के लिए गुहार कर रहा है. वीडियो को misra_amaresh नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो में शख्स पहले अंग्रेजी में बात करता है फिर हिब्रु में बात करने लगता है. शख्स सरकार से अपील करता है कि मुझे इस्लामिक जिहाद द्वारा करीब 3 महीने से बंधक बना कर रखा गया है. मेरा संदेश इजरायली सरकार के सभी सदस्यों से है. आपने मुझे जेल में मरने के लिए छोड़ दिया है. पहले 7 अक्टूबर को फिर अब. आपने मुझे मरने के लिए छोड़ दिया है.

मैंने अपने रिश्तेदारों को मरते देखा है. हालांकि, मैं अभी तक ज़िदा हूं, ये किसी चमत्कार से कम नहीं है. आप मेरे परिजनों से बिल्कुल ना कहिएगा कि आपने मुझे बचाने के लिए बहुत कुछ किया है. मैं अपने परिवार के सदस्यों से कहना चाहता हूं कि मैं उन सभी को बहुत ही याद करता हूं. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि युद्ध रोके. यहां जेल में मैं कब मर जाऊं पता नहीं. यहां हमलोग रोज़ मर रहे हैं. युद्ध के कारण कई सैनिकों की मौत होती है. कई आम लोग भी मारे जाते हैं. युद्ध को रोके. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि हमास के साथ युद्धबंदियों को आपसी सहमति से अदला-बदली की जाए.

एलाद काटज़िर

बंधक

गाजा में 130 से अधिक बंधक अब भी बचे हैं, माना जाता है कि वे हमास के हाथों में हैं, नवंबर के अंत में अल्पकालिक युद्धविराम के दौरान 100 से अधिक को रिहा कर दिया गया था.

इज़राइल का कहना है कि वह गाजा में अपने विनाशकारी सैन्य हमले को तब तक जारी रखेगा जब तक कि हमास का सफाया नहीं हो जाता, सभी बंदी मुक्त नहीं हो जाते और फिलिस्तीनी क्षेत्र को कोई सुरक्षा खतरा नहीं होता. हमास ने कहा है कि वह कम से कम तब तक किसी बंधक को मुक्त नहीं करेगा जब तक कि इज़राइल युद्ध बंद नहीं कर देता.

47 वर्षीय कैटज़िर को उग्रवादियों ने नीर ओज़ के कृषि किबुत्ज़ से छीन लिया था. हमास के आक्रमण के दौरान उनके पिता की उनके घर में हत्या कर दी गई थी और उनकी मां को भी बंधक बना लिया गया था. वह उन लोगों में से थीं जिन्हें बाद में युद्धविराम के दौरान मुक्त कर दिया गया था. कैटज़िर पिछले महीने कैद से एक ऐसे ही वीडियो में दिखाई दी थीं.

कैटज़िर का 2018 में खेतों में काम करते समय रॉयटर्स द्वारा साक्षात्कार लिया गया था और उन्होंने गाजा में नजदीकी सीमा के पार हमास से उन्हें और उनके पड़ोसियों को महसूस होने वाले खतरे के बारे में बात की थी.

इसे भी पढ़ें- इजरायल के हमले में हिजबुल्‍लाह का टॉप कमांड ढेर, कई बड़े ऑपरेशन में रहा था शामिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com