विज्ञापन

हमास ने बंधक इजरायली लड़की का वीडियो शेयर किया, आ जाएगा रोना, मांग रही मदद  

Hamas Shares Video Of Israeli Girl: हमास लगातार इजरायल पर तरह-तरह से दबाव बना रहा है. अब उसने एक वीडियो जारी किया है. देखिए ये वीडियो...

हमास ने बंधक इजरायली लड़की का वीडियो शेयर किया, आ जाएगा रोना, मांग रही मदद  
Hamas Shares Video Of Israeli Girl: वीडियो में अल्बाग डरी हुई नजर आ रही हैं.
जेरूसलम:

हमास की सशस्त्र शाखा (एज़ेडिन अल-कसम) ब्रिगेड ने शनिवार को अक्टूबर 2023 के हमले के बाद से गाजा में एक इजरायली बंधक का वीडियो जारी किया है. साढ़े तीन मिनट की वीडियो रिकॉर्डिंग में एक 19 वर्षीय सैनिक लिरी अल्बाग ने हिब्रू में इजरायल सरकार से उसकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है. अपहृत लोगों के रिश्तेदारों के अभियान समूह 'होस्टेजेस एंड मिसिंग फैमिलीज फोरम' ने कहा कि अल्बाग के परिवार ने वीडियो के प्रकाशन की अनुमति नहीं दी है.

परिवार ने एक बयान में कहा, "हम प्रधानमंत्री, विश्व के नेताओं और सभी निर्णय लेने वालों से अपील करते हैं: यह निर्णय लेने का समय है, इन बंधकों को अपने बच्चों की तरह समझें.  

कौन है अल्बाग

AFP के अनुसार, अल्बाग 18 साल की थी, जब उसे फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने गाजा सीमा पर नाहल ओज बेस पर छह अन्य महिला सिपाहियों के साथ पकड़ लिया था, जिनमें से पांच कैद में हैं. हमास और उसके सहयोगी इस्लामिक जिहाद ने गाजा में लगभग 15 महीने की लड़ाई के दौरान अपनी हिरासत में इजरायली बंधकों के कई वीडियो जारी किए हैं.

आतंकवादियों ने साल 2023 में किए हमले के दौरान 251 बंधकों को बंधक बना लिया था, जिनमें से 96 गाजा में हैं. इजरायली सेना का कहना है कि इनमें से 34 मारे गए हैं.

बेंजामिन नेतन्याहू पर दबाव

हमास ने शुक्रवार देर रात कहा कि संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के समझौते के लिए इजरायल के साथ अप्रत्यक्ष वार्ता उसी रात कतर में फिर से शुरू होनी थी. तब से कोई अपडेट नहीं हुआ है. मामले की मध्यस्थता कर रहे कतर, मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका अब तक युद्ध को समाप्त करने में विफल रहे हैं. शनिवार को तेल अवीव में निर्धारित बंधक फोरम द्वारा आयोजित साप्ताहिक प्रदर्शनों ने बंधकों को मुक्त करने के लिए एक समझौते के लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर दबाव बनाए रखा है.

बातचीत जारी

इजरायल में प्रधानमंत्री के आलोचकों ने उन पर समझौते को रोकने का आरोप लगाया है.फोरम ने कहा कि नवीनतम वीडियो बंधकों को घर लाने की तात्कालिकता का दृढ़ और निर्विवाद प्रमाण है. नेतन्याहू के कार्यालय ने गुरुवार को कहा था कि उन्होंने इजरायली वार्ताकारों को कतर में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के नवीनतम दौर की वार्ता में शामिल होने के लिए अधिकृत किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com